केंद्र और राज्य के बीच फैसिलिटेटर की भूमिका निभाएंगे, ताकि प्रदेश का विकास तेजी से हो। उन्होंने कहा कि वे असम और छत्तीसगढ़ के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए भी काम करेंगे। उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदेश के विकास को लेकर है।
CG New Governor: वहीं आज यानी बुधवार को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा राजभवन के दरबार हाल में सुबह 10.15 बजे रमेन डेका को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल पद की शपथ दिलाएंगे। इससे पहले राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर निवर्तमान विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल से, बुद्धिजीवियों से और आम जनता से बहुत स्नेह मिला, मैं हमेशा छत्तीसगढ़ के अपने भाइयों-बहनों के साथ खड़ा रहूंगा।
Ramen Deka will take oath today: असम के अनुभवी नेता माने जाते हैं रमेन डेका
रमेन डेका भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव भी रह चुके हैं। वह राज्यपाल के प्रतिष्ठित संवैधानिक पद पर आसीन होने वाले आठवें असमिया हैं। इससे पहले शनिवार देर रात को राष्ट्रपति ने कई राज्यों के राज्यपाल बदलने का आदेश जारी किया। उसके तहत रमेन डेका के छत्तीसगढ़ के नए राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति का आदेश राष्ट्रपति ने जारी किया। कुल 9 राज्यों के राज्यपाल बदले गए. जिसमें छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान, झारखंड, सिक्किम, महाराष्ट्र, पंजाब, मेघालय और असम राज्य शामिल है।