पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने पुष्टि करते हुए बताया कि 28 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उसेली, गुमझीर और मरमाकोनारी जंगल पहाड़ में नक्सलियों की एक बड़ी पार्टी करीब 20 से 25 की संख्या में मौजूद है। नक्सली बड़ी घटना के फिराक में जवानों को निशाना बनाने छुपकर इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते आमाबेड़ा थाना और डीआरजी की टीम एरिया डॉमिनेशन नक्सली गस्त सर्चिंग को उक्त स्थाल के लिए रवाना किया गया। शाम करीब 5 बजे उसेली, गुमझीर व मरमाकोनारी के जंगल पहाड़ में टीम पहुुंची थी। इस दौरान जवानों को अपनी ओर आते देख नक्सलियों ने अचानक फायरिंग झोंक दी। जवानों ने तत्काल मोर्चा संभाला और नक्सलियों को फायरिंग का जवाब दिया। दोनों ओर से करीब आधा घंटे तक मुठभेड़ चली। जवानों को भारी पड़ते देख नक्सली अंधेरा और जंगल, पहाड़ का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए।
बड़े नक्सली लीडर की मौजूदगी की थी सूचना
28 जनवरी को पुलिस को सूचना मिली कि उसेली, गुमझीर पहाड़ी पर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैैं। सूचना पर जब जवान पहाड़ी पर पहुंचे तो वहां पर नक्सलियों ने ऑटोमेटिक रायफल से फायरिंग किए, जिससे साफ हो गया कि पुलिस को जो सूचना मिली थी, वह सहीं थी और नक्सली किसी बड़ी घटना के फिराक में थे। मुठभेड़ के बाद नक्सली दैनिक उपयोग की सामाग्री को छोड़कर अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। मौके पर नक्सली के बड़े लीडर की मौजूदगी की मुखबिर से सूचना मिली थी।
क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज
पुलिस को सूचना मिली थी कि जंगल पहाड़ी में नक्सली हैं उसके बाद जब डीआरजी की टीम नक्सलियों का सामना करने के लिए जंगल पहाड़ी की तरफ पहुंची तो सभी को उनके वापस लौटने का इंतजार था। करीब आधा घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग गए। नक्सलियों को घेराबंदी करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल जंगल में रवाना हुए थे। जिन्होंने जंगल में सर्चिंग अभियान चलाकर सुरक्षित वापस लौट आए। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनकी गोली से कई नक्सलियों को लगी है।
नक्सली सामाग्री किया बरामद
मुठभेड़ के बाद डीआरजी की टीम बड़ी मात्रा में नक्सली सामाग्री बरामद किया है। जिसमें से सोलर प्लेट 1 नग, बैटरी छोटा 1 नग, इलेक्ट्रिक वायर 1 बंडल, पि_ु झोला 5 नग, जरकीन 1 नग, बाल्टी 2 नग, गंजी 2 नग, प्लेट थाली 6 नग, छतरी 3 नग, पानी बॉटल 2 नग, नक्सली पर्चा 1 बंडल। इसके साथ ही नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामाग्री बरामद की है। नक्सलियों के खिलाफ आमाबेड़ा थाना में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। नक्सल उन्मुलन के तहत जिले में लगातार नक्सलियों के खिलाफ एरियाडॉमिनेशन सर्चिंग संचालित है।