इससे डीएनए सैंपल लेने या मैच करने में आसानी होगी। फिंगर व फुट प्रिंट भी लिया जा रहा है। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी की जा रही है। इन सभी कार्यों में काफी समय लग रहा है इसलिए पोस्टमार्टम करने की रफ़्तार धीमी है। गुरुवार को भी बची हुई बॉडी का पीएम किया जाएगा। बड़ी संया में नक्सलियों का पीएम पहली बार किया जा रहा है।
CG Naxalist: मर्चुरी में 14 नक्सलियों का हो रहा पीएम
गरियाबंद जिले में सुरक्षा बलों व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शव बुधवार की अलसुबह लाया गया। हालांकि सूचना के बाद नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली थी। पोस्टमार्टम के लिए फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के डॉक्टरों व
गरियाबंद से डॉक्टर बुलाए गए हैं। शव आने के बाद सुबह पीएम शुरू कर दिया गया था।
पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि पीएम सावधानी से किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में कोई सवाल खड़ा न करे। यही कारण है कि वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। फिंगर व फु़ट प्रिंट लेने से मारे गए नक्सलियों की शिनाती में भी मदद मिलेगी। इससे किसी
नक्सलियों के अज्ञात होने की संभावना भी खत्म हो जाएगी।
पीएम करने के दौरान ज्यादातर नक्सलियों की शिनाती नहीं हो पाई है, इसलिए इसे अज्ञात मानकर पीएम किया जा रहा है। यही कारण है कि पीएम व अंतिम संस्कार के बाद भी नक्सलियों की पहचान के लिए जरूरी कदम उठाया गया है।
मुंह, सिर व छाती पर लगी है गोली
मारे गए नक्सलियों को मुंह, सिर व छाती पर गोली लगी है। पत्रिका की पड़ताल में पता चला है कि एक-एक नक्सलियों को एक से ज्यादा गोली लगी है। सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों को 4 से ज्यादा भी गोली लगी है। नक्सलियों की बॉडी एक तरह से छलनी हो गई है। एक
नक्सली को हाथ में गोली लगी है, जो आरपार हो गई है। मुंह में गोली लगने के कारण गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं। चोट के निशान से लग रहा है कि
सुरक्षाबलों ने एसएलआर से गोलियां चलाई हैं।
कॉलेज और अस्पताल प्रबंधन रात से ही मुस्तैद
गरियाबंद से नक्सलियों के शव आने की सूचना के बाद ही नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रबंधन व संबद्ध आंबेडकर अस्पताल प्रबंधन बीती रात से ही मुस्तैद हो गया था। मर्चुरी के बाहर लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी। मर्चुरी का रेनोवेशन भी चल रहा है। ताकि इसे अपग्रेड कर दिल्ली के एस जैसा बनाया जा सके। रात में फैकल्टी व पीजी स्टूडेंट के लिए खाने की भी व्यवस्था की गई। प्री यूनिर्वसिटी एग्जाम में फोरेंसिक मेडिसिन का परचा मंगलवार को था इसलिए काफी छात्र मर्चुरी में रहे।