scriptCG Naxal: बस्तर में सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब रायपुर, दुर्ग-भिलाई की ओर भाग रहे नक्सली, मिले ये सबूत | CG Naxal: After the swift action by security forces in Bastar, Naxalites are | Patrika News
रायपुर

CG Naxal: बस्तर में सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब रायपुर, दुर्ग-भिलाई की ओर भाग रहे नक्सली, मिले ये सबूत

CG Naxal: रायपुर में नहीं मिले कारतूस फेंकने वालों के निशान। रायपुर-दुर्ग-भिलाई नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क का हिस्सा रहा है। साथ ही अर्बन नेटवर्क से जुड़े लोग पकड़े जा चुके हैं। वर्तमान में जंगल में फोर्स के मूवमेंट बढ़ने से नक्सलियों पर भारी दबाव है।

रायपुरSep 15, 2024 / 11:44 am

Shradha Jaiswal

weopons
CG Naxal: छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में तेलीबांधा क्षेत्र के छोकरा नाले में मिले कारतूसों को फेंकने वालों का अब तक पता नहीं चल पाया है। दूसरे दिन भी पुलिस ने कुछ स्थानीय लोगों से पूछताछ की। फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस नक्सली एंगल से भी जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि दुर्ग-भिलाई के अलावा रायपुर भी नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क का बड़ा हिस्सा रहा है।
CG Naxal: इससे पहले भी शहर में नक्सलियों के हथियार बरामद हो चुके हैं। अर्बन नेटवर्क से जुड़े लोग पकड़े जा चुके हैं। वर्तमान में जंगल में फोर्स के मूवमेंट बढ़ने से नक्सलियों पर भारी दबाव है। सूत्रों के मुताबिक इसके चलते कई नक्सली और उनके समर्थक शहरों की ओर पलायन कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Attack: नक्सलियों ने खेला खूनी खेल, शादी समारोह से लौट रहे युवक को घेरकर मारी गोली, मौत

CG Naxal: आउटर में मूवमेंट

शहर के आउटर के इलाके में पुलिस का मूवमेंट अपेक्षाकृत कम होता है। इससे नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क से जुड़े लोगों के आउटर में मूवमेंट करने की आशंका है। आउटर होने के कारण आसानी से आना-जाना करते हैं। ग्रामीणों और मजदूरों की वेशभूषा में उनको आसानी से पहचाना नहीं जा सकता है। शुक्रवार की शाम फुंडहर के छोकरा नाले में 84 जिंदा कारतूस मिले थे। ये कारतूस 303 बोर, एमएमके, इंसास जैसे हथियारों में इस्तेमाल होते हैं। इन हथियारों का इस्तेमाल बस्तर के नक्सली करते हैं। कारतूस मिलने से हथियार भी होने की आशंका है।
पहले भी मिलते रहे हैं हथियार: रायपुर में इससे पहले भी नक्सलियों के हथियार मिल चुके हैं। टाटीबंध के एक यार्ड में, डीडी नगर इलाके में भी हथियार बरामद हुए थे। करीब चार साल पहले नक्सलियों को वॉकी टॉकी, कंप्यूटर व अन्य सामान सप्लाई करने वाले हितेश को पुलिस ने पुरानी बस्ती इलाके से पकड़ा था। इससे पहले शंकर नगर से भी नक्सली समर्थक पकड़े जा चुके हैं।

दुर्ग-भिलाई में मिला था जखीरा

जून 2009 में पुरानी भिलाई के दादर-पथर्रा मार्ग के मुक्तिधाम के पास एक कुएं में बड़ी मात्रा में हथियारों का जखीरा मिला था। इसमें 315 बोर के कुल 1135 नग, एसएलआर 7.62 एमएम के 477 नग, एके 47 रायफल के 29 नग, 038 बोर के 50 नग, 455 बोर के 28 नग, 12 बोर के कुल 454 नग, 32 बोर के दो जिंदा कारतूस मिला था। इसके अलावा एक 315 बोर का देशी कटटा, एसएलआर कारतूस के 17 चार्जर आदि मिले थे।

Hindi News / Raipur / CG Naxal: बस्तर में सुरक्षाबलों की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब रायपुर, दुर्ग-भिलाई की ओर भाग रहे नक्सली, मिले ये सबूत

ट्रेंडिंग वीडियो