यह भी पढ़ें
Kalash Sthapana 2024: जानें इस नवरात्रि में कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मां शैलपुत्री का भोग प्रसाद
CG Navratri 2024: कुल 1318 मनोकामना ज्योकियां जगमग
CG Navratri 2024: दिलचस्प बात ये है कि दोनों देवियों के नाम की ज्योत की पर्ची भी एक ही काउंटर से कटती है। इस नवरात्रि मां महामाया मंदिर में 1221 ज्योति कलश प्रज्वलित होने का रेकॉर्ड बना है, जिसने इस धार्मिक उत्सव की भव्यता पर चार चांद लगा दिए। वहीं शीतला मंदिर में प्रज्जवलित ज्योत की संख्या मिलाकर यहां कुल 1318 मनोकामना ज्योकियां जगमग हैं। भक्तजन 11 अक्टूबर तक इनके दर्शन का लाभ ले सकते हैं। CG Navratri 2024: गुरुवार को नवरात्रि के पहले ही दिन महामाया मंदिर में उत्सवमय माहौल रहा। पंडितों ने शुभ मुहूर्त में मंत्रोच्चार के साथ ज्योति प्रज्जवलित की। इस दौरान मंदिर समिति के पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे। मंदिर की आकर्षक लाइटिंग ने इसे दूर से ही एक दिव्य स्थान बना दिया है, जो श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रहा है। यहां की भव्यता और सजावट देख भक्तों का मन प्रफुल्लित हो जाता है।
सुबह तक मूर्तियां पहुंचीं शाम को श्रद्धा का सैलाब
दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु की बड़ी संख्या पंडालों में पहुंच रही है। सुबह से ही समिति के सदस्य मूर्तिकारों के पास मां की मूर्ति ले जाने के लिए इकट्ठा हो गए थे। कोई ट्रैक्टर से, तो कोई छोटे वाहनों से मां की प्रतिमा लेकर आया। इस तरह के उत्साह और श्रद्धा का अनुभव केवल नवरात्रि के अवसर पर ही संभव है, जहां हर कोई एक-दूसरे के साथ मिलकर मां की महिमा का गुणगान कर रहा है। नवरात्रि पर ऐसा अद्भुत उत्सव न केवल राजिम की आस्था और भक्ति का प्रतीक है, बल्कि पूरे शहर के भीतर की एकता का प्रतीक है। यह भी पढ़ें