यह भी पढ़ें
Love Breakup: प्रेमिका ने छोड़ा, गांववालों को फोन पर गाली देता है बॉयफ्रेंड
रामायण महोत्सव में देश-विदेश के कलाकारों की धूम रहेगी।इस मौके पर विदेशी एवं अंतरराज्यीय कलाकारों द्वारा मार्च पास्ट भी किया जाएगा। समारोह दोपहर तीन बजे सामूहिक हनुमान चालीसा की प्रस्तुति से शुरू होगा। इसके साथ ही आमंत्रित विदेशी एवं अंतरराज्यीय कलाकारों का मार्च पास्ट होगा और कंबोडिया का दल प्रस्तुति देगा। उत्तराखंड, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की रामायण मंडलियों के मध्य अरण्यकांड पर आधारित अंतरराज्यीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके बाद शंमुख प्रिया तथा शरद शर्मा भजनों से ओतप्रोत करेंगे।
यह भी पढ़ें
कोरबा के दशहरी आम की भारी डिमांड, उगाने से लेकर सप्लाई तक का पूरा काम किसान खुद ही कर रहे..
दूसरे दिन इन क्षेत्रों की मंडली देगी प्रस्तुति दूसरे दिन अंतरराज्यीय रामायण मंडलियों के मध्य अरण्यकांड पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसमें झारखंड, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, असम, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, गोवा और छत्तीसगढ़ की टीम हिस्सा लेगी। इसके बाद बाबा हंसराज रघुवंशी और लखबीर सिंह लक्खा भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे।
तीसरे दिन समापन समारोह तीसरे दिन समारोह दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इसमें केरल, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की टीम हिस्सा लेगी। कंबोडिया के दल की प्रस्तुति होगी। केलो महाआरती तथा दीपदान का कार्यक्रम होगा। हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ के साथ समापन समारोह आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें
दालों की कीमतें 40 रुपए तक बढ़ी, सब्जियों के दामों में भी इजाफा
रामायण संपूर्णरामायण संस्कृत में
ramayan video
Raipur today news hindi live
raipur news today
chhattisgarh news