scriptCG Murder Case: पति ही निकला कातिल.. लव मैरिज के बाद पत्नी की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार | CG Murder Case: Husband turned out to be the murderer.. Wife murdered | Patrika News
रायपुर

CG Murder Case: पति ही निकला कातिल.. लव मैरिज के बाद पत्नी की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

CG Murder Case: रायपुर में राजेंद्र नगर इलाके हुई युवती की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इसमें उसका पति ही शामिल था।

रायपुरJan 04, 2025 / 11:02 am

Shradha Jaiswal

नए साल 2025 में जनवरी में एक हत्या हो गई। जिले के ग्राम सांगली में पत्नी ने पति को चाय नहीं देने की बात कही। यह विवाद इतना बढ़ा कि नाराज पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति ने थाने में सरेंडर कर दिया।
CG Murder Case: छत्तीसगढ़ के रायपुर में राजेंद्र नगर इलाके हुई युवती की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इसमें उसका पति ही शामिल था। आरोपी ने कुछ माह पहले उससे लव मैरिज किया था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें

CG murder case: पत्नी ने खाना नहीं बनाया तो नाराज पति ने उतार दिया मौत के घाट, रॉड से की बेदम पिटाई

CG Murder Case: हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

CG Murder Case: पुलिस के मुताबिक 31 अक्टूबर को कलर्स मॉल के पास निर्माणाधीन भवन में एक युवती की सड़ीगली लाश मिली थी। राजेंद्र नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इस दौरान युवती की पहचान सुनीता ध्रुव के रूप में हुई। पुलिस ने सुनीता के परिजनों से पूछताछ की, तो उन्होंने खुलासा किया कि सुनीता ने पिथौरा के रामेश्वर दीवान से लव मैरिज किया था।
दोनों परिवार से अलग रहते थे। घटना के बाद से रामेश्वर गायब था। पुलिस ने उसे पिथौरा से धरदबोचा। उससे पूछताछ की गई, तो उसने पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद सुनीता की हत्या करने का खुलासा किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Raipur / CG Murder Case: पति ही निकला कातिल.. लव मैरिज के बाद पत्नी की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो