रायपुर

CG Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

CG Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन में विष्णु देव सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी..

रायपुरJul 22, 2024 / 11:53 am

चंदू निर्मलकर

CG Assembly Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सुबह 11 बजे शुरू हो गया। सदन में सभी सदस्यों ने दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी। दिवंगत नेताओं में अविभाजित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के चार पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी गई।

CG Assembly Monsoon Session: पेश होगा अनुपूरक बजट

बता दें कि मानसून सत्र 26 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में कुल पांच बैठकें होगी। राज्य सरकार आज अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। सत्र के पहले ही दिन विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने बलौदाबाजार आगजनी प्रकरण मामले में काम रोको प्रस्ताव लाकर साय सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।
यह भी पढ़ें

CG Monsoon Session 2024: 24 जुलाई को कांग्रेस का विधानसभा घेराव, PCC चीफ दीपक बैज ने ली बैठक

CG Monsoon Session: यह सत्र के पांचों दिन हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्र के दौरान 966 तारांकित और अतारांकित सवाल लगाए गए हैं। इसके अलावा करीब 30 से अधिक ध्यानाकर्षण लग चुके हैं। विपक्षी कांग्रेस सदस्यों ने इस बार सरकार को घेरने की अलग रणनीति बनाई है। इससे पहले विधानसभा परिसर में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई। पहले दिन ही विपक्ष काम रोको प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहा है।

Hindi News / Raipur / CG Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.