यह भी पढ़ें
CG Garbage Collection: कचरा कलेक्शन में इस जिले का ग्राम पंचायत अव्वल, 5 साल में बनाया 5 किमी सीसी रोड CG Monsoon Report: इन जिलों अब तक सबसे अधिक वर्षा
राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 806.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। (CG Monsoon Report) राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 20 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1740.2 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 440.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
वहीं अब मौसम विभाग ने 22 अगस्त से एक बार फिर बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। मंगलवार को भी जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश के संकेत दिए हैं। (CG Monsoon Report)
इन जिलों की अब तक औसत वर्षा दर्ज
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 799.1 मिमी, बलरामपुर में 1160.5 मिमी, जशपुर में 648.0 मिमी, कोरिया में 815.9 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 817.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। (CG Monsoon Report) इसी प्रकार, रायपुर जिले में 689.8 मिमी, बलौदाबाजार में 828.5 मिमी, गरियाबंद में 766.3 मिमी, महासमुंद में 580.5 मिमी, धमतरी में 729.1 मिमी, बिलासपुर में 715.0 मिमी, मुंगेली में 789.3 मिमी, रायगढ़ में 722.9 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 458.9 मिमी, जांजगीर-चांपा में 800.0 मिमी, सक्ती 677.4 मिमी, कोरबा में 1006.4 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 756.7 मिमी, दुर्ग में 512.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
यह भी पढ़ें
TS Singh Deo Tweet: आखिर कौन हैं ये दादा भाई? जिसने कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव को ट्वीट कर मांगी माफी