CG Mob Lynching: महिला मित्र के छुपा था अरोपी
CG Mob Lynching: पुलिस के मुताबिक बैजनाथपारा निवासी हर्ष मिश्रा को दुर्ग के बोरसी से गिरफ्तार किया गया है। हर्ष मॉब लिंचिंग में शामिल था। घटना में घायल सद्दाम हुसैन की मौत के बाद वह दुर्ग के बोरसी चला गया था। अपनी महिला मित्र के घर ठहरा था। पुलिस से बचने के लिए घर के बाहर ताला लगा देता था। यह भी पढ़ें
Mob lynching in CG: क्या संघ परिवार मुसलमानों से बदला ले रहा है? आरंग मॉब लिंचिंग पर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान
तीन लोगों की गई थी जान
उल्लेखनीय है कि 7 जून की रात ट्रक सवार गुड्डू खान, चांद मियां और सद्दाम हुसैन को कुछ युवकों ने आरंग स्थित महानदी पुल पर रोक लिया था। इसके बाद तीनों को मवेशी तस्कर समझकर पिटाई कर दी। इससे तीनों की मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने पर गुड्डू और चांद मियां पुल के नीचे पड़े मिले थे। यह भी पढ़ें