Medical College: कॉलेज में दिवाली के पहले सोशल मीडिया पर रैगिंग का मामला सामने आया था। इसमें नेशनल एंटी रैगिंग कमेटी के निर्देश पर कॉलेज की कमेटी ने सेकंड ईयर के एक छात्र को 10 दिनों के लिए कॉलेज से सस्पेंड किया था। इस छात्र का सस्पेंशन 13 नवंबर को पूरा भी हो गया। आर्डर 4 नवंबर को जारी किया गया था। वहीं 5 अन्य छात्रों का सस्पेंशन आर्डर 11 नवंबर को जारी किया गया।
यह भी पढ़ें
CG Medical College: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को अब करना होगा ये जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगी छुट्टी
CG Medical College: हो सकता उनका शॉर्ट
सभी को एक माह के लिए क्लास व क्लीनिकल पोस्टिंग से सस्पेंड किया गया है। इन छात्रों की सस्पेंशन अवधि 10 दिसंबर को पूरी होगी। जिन छात्रों को एक माह के लिए सस्पेंड किया गया है, उनका शॉर्ट अटेंडेंस हो सकता है। ऐसे में ये मुख्य परीक्षा में बैठने से वंचित हो सकते हैं। एमबीबीएस की परीक्षा में शामिल होने के लिए 75 फीसदी अटेंडेंस अनिवार्य है। छात्र रेगुलर क्लास भी अटेंड करेंगे तो अटेंडेंस पूरा करने में दिक्कत हो सकती है। ये छात्रों के लिए बड़ा नुकसान होगा। हालांकि विवि इसमें एक रास्ता निकाल सकता है। इन छात्रों की अतिरिक्त क्लास लगाकर अटेंडेंस की कमी दूर करने का आदेश दे सकता है। सिस बिलासपुर में कम अटेंडेंस के केस में ऐसा आदेश विवि ने दिया था। जगदलपुर व रिस में भी ऐसा ही मामला सामने आया था।