यह भी पढ़ें
CG Medical College: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को अब करना होगा ये जरूरी काम, वरना नहीं मिलेगी छुट्टी
CG Medical College: 220 बेड के अस्पताल की घोषणा
CG Medical College: बिल्डिंग की प्लानिंग, डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग व निर्माण कार्य के लिए 1020.60 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। 11 अक्टूबर से बिड डाक्यूमेंट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे तथा इन्हें जमा करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर होगी। चारों जगहों पर बिल्डिंग के लिए जमीन फाइनल कर ली गई है। वहीं, जशपुर में नया मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। ये मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गृह जिला है। राज्य बजट में कुनकुरी में 220 बेड के अस्पताल की घोषणा को नए मेडिकल कॉलेज से जोड़कर देखा जा रहा है। एमबीबीएस की 50 सीटों के लिए 220 बेड का अस्पताल चाहिए। बाकी चारों स्थानों पर भी जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल बनाया जाएगा। जब मेडिकल कॉलेज शुरू होता है, तब जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज से संबद्ध किया जाता है।
…ताकि युवाओं व हर वर्ग को मिले लाभ
हमारी पहली प्राथमिकता प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं का इजाफा करना है ताकि युवाओं के साथ ही प्रत्येक वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। यही नहीं स्थानीय लोगों को इलाज के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध हो सके। साथ ही मेडिकल टीचिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज उपलब्ध हो सके।एक मेडिकल कॉलेज पर 600 करोड़ खर्च
एक नया मेडिकल कॉलेज बनाने में 600 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होता है। कोरबा, कांकेर व महासमुंद जैसे नए मेडिकल कॉलेज केंद्र प्रवर्तित योजना के तहत बनने जा रहे हैं। ये कॉलेज शुरू तो हो गए हैं, लेकिन नई बिल्डिंग नहीं बनी है। इस योजना के तहत 60 फीसदी फंड केंद्र सरकार व बाकी राज्य सरकार देती है। विशेषज्ञों के अनुसार चारों कॉलेजों के लिए फैकल्टी उपलब्ध कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। सबसे पहले कॉलेजों के लिए डीन बनाने होंगे। फिर फैकल्टी की व्यवस्था की जाएगी। तभी कॉलेजों को एनएमसी से मान्यता मिल सकेगी। यह भी पढ़ें
CG Medical: MBBS प्रवेश के दौरान बढ़ रहा विवाद, तीन साल का आय प्रमाणपत्र एक साथ मांगने पर भड़के छात्र..
220 बेड इस तरह होंगे विभिन्न विभागों में
विभाग बेड जनरल मेडिसिन 50 जनरल सर्जरी 50 पीडियाट्रिक 25 ऑर्थोपीडिक्स 20 ऑब्स एंड गायनी 25 आईसीयू 20 ऑप्थेलमोलॉजी 10 ईएनटी 10 स्किन 05 साइकेट्री 05 कुल 220 बेड