रायपुर

CG License Suspended: शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 131 के लाइसेंस सस्पेंड

CG License Suspended: शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के लिए अब खैर नहीं है। परिवहन विभाग ऐसे चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अब तक 131 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

रायपुरDec 17, 2024 / 11:16 am

Laxmi Vishwakarma

CG License Suspended: बलौदाबाजार जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऑपरेशन विश्वास के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जा रहा है।

CG License Suspended: ड्राइविंग लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त

अब तक 131 चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के माध्यम से निलंबित किए जा चुके है। इनमें से अधिकांश चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहे थे। (Chhattisgarh News) पुलिस ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि अगर निलंबित ड्राइचर फिर से पकड़े गए, तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस स्थायी रूप से निरस्त कर दिया जाएगा। इसके अलावा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के वाहनों को जब्त कर कोर्ट में प्रस्तुत करने की कार्रवाई भी जारी है।
यह भी पढ़ें

CG Driving License: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बन रहे ऑनलाइन डिजिटल ट्रैक, टेंडर जारी…

CG License Suspended: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले अन्य चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। इसमें रेड सिग्नल जंप, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, गाड़ी चलाते मोबाइल पर बातचीत, बिना हेलमेट या सीट बेल्ट पर चालान किए जा रहे हैं। (Chhattisgarh News) पुलिस ने लोगों से से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें, ताकि सड़क सुरक्षा बनी रहे। दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

Hindi News / Raipur / CG License Suspended: शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 131 के लाइसेंस सस्पेंड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.