21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG IPS Cadre Allotment: छत्तीसगढ़ को मिले 5 नए IPS, इन 2 अफसरों को मिला होम कैडर, देखें List…

CG IPS Cadre Allotment: केंद्र सरकार ने 2024 बैच के 200 आईपीएस अफसरों को कैडर अलॉट किया है। छत्तीसगढ़ को इस बार 5 नए आईपीएस अधिकारी मिले हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG IPS Promotion List

18 आईपीएस अफसरों को जल्द मिलेगी पदोन्नति ( File Photo Patrika )

CG IPS Cadre Allotment: केंद्र सरकार ने 2024 बैच के 200 आईपीएस अफसरों को कैडर अलॉट कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ को 5 आईपीएस मिले हैं। प्रदेश की अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को होम कैडर मिला है। दिल्ली के यश केंवट, उत्तरप्रदेश के आदित्य कुमार और महाराष्ट्र के प्रतीक बंसोड़ दादा साहब को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। बता दें कि अनुषा पिल्ले छत्तीसगढ़ की आईएएस रेणु जी. पिल्ले और रिटायर्ड आईपीएस संजय पिल्ले की बेटी है। यूपीएससी मेन्स-2023 में अनुषा पिल्ले ने 202 रैंक हासिल की थी।

CG IPS Cadre Allotment: आईपीएस अनुषा पिल्ले

छत्तीसगढ़ की अपूर्वा अग्रवाल और अनुषा पिल्ले को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। इसके अलावा, दिल्ली के यश केंवट, उत्तर प्रदेश के आदित्य कुमार और महाराष्ट्र के प्रतीक बंसोड़ दादा साहब को भी छत्तीसगढ़ कैडर आवंटित किया गया है।

यह भी पढ़ें: CG IPS Promotion: नए साल में 17 IPS को प्रमोशन का तोहफा, दो आईजी, 7 डीआईजी, 8 को सिलेक्शन ग्रेड

IAS अधिकारी रेणु पिल्ले और संजय पिल्ले के साथ अनुषा के IAS भाई अक्षय पिल्ले

इन युवाओं के चयन से राज्य में पुलिस बल को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है। विशेष बात यह है कि अनुषा पिल्ले छत्तीसगढ़ की वरिष्ठ IAS अधिकारी रेणु पिल्ले और रिटायर्ड आईपीएस संजय पिल्ले की बेटी हैं। उन्होंने UPSC Civil Services 2023 में 202वीं रैंक हासिल की थी।

CG IPS Cadre Allotment: यहां देखें लिस्ट


बड़ी खबरें

View All

रायपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग