यह भी पढ़ें
117 साल पुराना है छत्तीसगढ़ का यह टनल, अब ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के जरिए होगा संचार…मिलेगी यह स्पेशल सुविधाएं
CG Breaking IAS posting: जारी आदेश के मुतबिक, स्वास्थ्य विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लै को व्यापम एवं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह 1994 बैच के मनोज कुमार पिंगा को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा शिक्षा चिकित्सा विभाग का एडिशनल चार्ज दिया है। वहीं भुवनेश यादव को सचिव समाज कल्याण विभाग के पद पर पदस्थ करते हुए आयुक्त, निशक्तजन का अतिरिक्त जिममेदार सौंपी गई है। बता दें कि केडी कुंजाम को प्रबंध संचालक वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन, सारांश मित्तर को संचालक, कृषि, चंदन कुमार को विशेष सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, पुणेन्द्र कुमार मीणा को महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक की जिम्मेदारी दी गई है। देखिए पूरी लिस्ट….