रायपुर

CG Hospital: एम्स से कैंसर के मरीज को आंबेडकर भेजा, वहां मौत, बेटे ने हंगामा कर ढाई लाख का मॉनीटर तोड़ा

CG Hospital: रायपुर एम्स ने कैंसर के एक गंभीर मरीज को आंबेडकर अस्पताल भेज दिया। आंबेडकर में बीती रात महिला की मौत हो गई।

रायपुरNov 17, 2024 / 01:55 pm

Shradha Jaiswal

CG Hospital: छत्तीसगढ़ के रायपुर एम्स ने कैंसर के एक गंभीर मरीज को आंबेडकर अस्पताल भेज दिया। आंबेडकर में बीती रात महिला की मौत हो गई। इससे गुस्साए उनके बेटे ने हंगामा करते हुए वार्ड में लगे मॉनीटर को तोड़ दिया। इसकी कीमत ढाई लाख बताई जा रही है।
किसी संस्था ने इसे डोनेट किया था। अस्पताल प्रबंधन ने दरियादिली दिखाते हुए महिला के पुत्र के खिलाफ एफआईआर नहीं कराई। दरअसल अपनी मां की मौत से उनका बेटा सदमे में आ गया था। इसलिए युवक के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की गई।
यह भी पढ़ें

CG Hospital News: बिना मंजूरी चल रहे अस्पतालों में दबिश, 12 को नोटिस, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप…

CG Hospital: अस्पताल प्रबंधन ने दिखाई दरियादिली

CG Hospital: अस्पताल प्रबंधन के अनुसार परिजन बेड नहीं होने का हवाला देकर एम्स प्रशासन पर गंभीर महिला का इलाज करने के बजाय भगाने का आरोप लगा रहे थे। जबकि शुरू से महिला का इलाज वहां चल रहा था। ऐसे में मरीज तत्काल आंबेडकर अस्पताल लेकर आए और बीती रात 11 से 12 के बीच महिला की मौत हो गई। मौत से गुस्साए महिला के पुत्र ने खूब हंगामा किया और महंगे मॉनीटर को तोड़ दिया।
कैंसर विभाग के डॉ. राहुल युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के पक्ष में थे, लेकिन अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने इकलौते बेटे का हवाला देते हुए व महिला की मौत के कारण किसी तरह पुलिस में शिकायत करने से मना कर दिया। डॉ. सोनकर के अनुसार एम्स से मरीज भगाने या रिफर करने का यह नया मामला नहीं है। ऐसे रोज 15 से 20 केस आते हैं। वे किसी मरीज को नहीं भगाते, बल्कि बढ़िया इलाज कराते हैं।

Hindi News / Raipur / CG Hospital: एम्स से कैंसर के मरीज को आंबेडकर भेजा, वहां मौत, बेटे ने हंगामा कर ढाई लाख का मॉनीटर तोड़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.