राज्य शासन के आदेशानुसार रायपुर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर रायपुर, हेरीटेज हॉस्पिटल रायपुर, किम्स हॉस्पिटल बिलासपुर, कालड़ा कास्मेटिक सर्जरी अस्पताल रायपुर, संजीवनी कैंसर अस्पताल रायपुर, अपोलो अस्पताल बिलासपुर, अपोलो बीएसआर भिलाई, राजधानी अस्पताल रायपुर, श्री कृष्णा हॉस्पिटल रायपुर, मुंदड़ा हॉस्पिटल बिलासपुर. उपाध्याय हॉस्पिटल रायपुर, विद्या अस्पताल एंड किडनी सेंटर रायपुर, माता लक्ष्मी नर्सिंग होम एंड इंवेस्टिगेशन सेंटर रायपुर और केयर एंड क्योर मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल रायपुर को योजना से बाहर किया गया है।
शासन के आदेशानुसार न्यू कोरबा हॉस्पिटल कोरबा, बालाजी ट्रामा एंड मल्टी स्पेशालिटी हॉस्पिटल कोरबा, महादेव हॉस्पिटल बिलासपुर, श्रीराम केयर हॉस्पिटल बिलासपुर, सीएम मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल दुर्ग, ओपी जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़, आरोग्य हॉस्पिटल रायपुर, कालड़ा बर्न प्लास्टिक सर्जरी सेंटर पचपेड़ीनाका रायपुर, सुयश इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर, वी केयर सुपर स्पेशालिटी हॉस्पिटल रायपुर, श्री बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर, मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रायपुर, श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर, ओम हॉस्पिटल रायपुर, एनएचएमएमआई हॉस्पिटल रायपुर, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रायपुर, बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर, डॉ. जाउलकर ईएनटी हॉस्पिटल रायपुर, श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर, श्री रेटीना केयर हॉस्पिटल रायपुर, श्री संकल्प हॉस्पिटल रायपुर, श्री अरबिंदो हॉस्पिटल रायपुर, यशवंत हॉस्पिटल रायपुर, एमजीएम आई हॉस्पिटल रायपुर, श्री सत्य साईं हॉस्पिटल रायपुर, एकता इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ रायपुर, पेटल्स न्यू बोर्न एंड चिल्ड्रन हॉस्पिटल रायपुर, एमपीएम हॉस्पिटल बस्तर और आई ईएनटी हॉस्पिटल रायपुर में नगद रहित उपचार योजना लागू रहेंगी।