यह भी पढ़ें: इस रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप जब एक साथ निकले इतने कोरोना पॉजिटिव
21 मार्च को सबसे ज्यादा संक्रमण दर रही, हर दिन बढ़ रही
रायपुर 30.9, दुर्ग 26.70, बिलासपुर 8.80, जशपुर 7.57 और कोरिया 4.31 संक्रमण दर रही। जबकि प्रदेश का औसत 4.64 रही। इन जिलों के साथ राजनांदगांव, अंबिकापुर में भी संक्रमण बढ़ रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में कहीं 3 बड़ी बातें
आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाएंगे- 7 सरकारी संस्थानों के साथ ही कांकेर, कोरिया और महासमुंद में जल्द आरटी-पीसीआर टेस्ट होंगे। 5 और जिलों में सुविधा विकसित की जा रही है।
कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे- लॉकडाउन की आवश्यकता नहीं। हां, रायपुर और दुर्ग जिले में आवश्यकता अनुसार कंटेनमेंट जोन बनाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, जानें किस जिले में कितने आए मामले
सिंहदेव बोले, मैं गमी में गया और संक्रमित हुआ
सिंहदेव ने कहा, मैं त्रिपुरा के दौरे पर था। दिल्ली, कोलकाता होते हुए लौटा था। इस दौरान में परिवार में हुए गमी में शामिल हुआ था। क्योंकि वहां खाना बनाने वाला स्टाफ संक्रमित पाए गए थे, निश्चित है कि मुझे वहीं से संक्रमण मिला होगा। मेरे 5 साथी भी संक्रमित हुए। एक दिल्ली में भर्ती हैं।
‘इंडिया-इंग्लैंड के मैच में दर्शक नहीं थे’
सिंहदेव ने कहा कि रोड सेफ्टी की टूर्नामेंट की अनुमति तब दी गई थी जब संक्रमण दर 1 प्रतिशत से कम थी। मगर, इंडिया-इंग्लैंड के मैच बिना दर्शकों के करवाए गए। ऐसे आयोजनों से बचना चाहिए।