यह भी पढ़ें
Weather Update : Sept में मानसून की धमाकेदार वापसी, अगले 48 घंटे तक होगी अति भारी बारिश, गिरेंगी बिजलियां
CG govt Job : प्रत्येक जिले में प्रशासन योजना जिला स्तर के लिए 16 पद के मान से पद सृजन की स्वीकृति दी गई हैं। इन पदों में जिला प्रशासन योजना के अंतर्गत प्रत्येक नवगठित जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी या परियोजना अधिकारी, परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी, लेखाधिकारी, लेखापाल या सहायक वर्ग 2, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, अधीक्षक, शीघ्रलेखक, वाहन चालक और चौकीदार के लिए 1-1 पद, भृत्य के लिए 2 पद तथा सहायक वर्ग 3 के 4 पद शामिल हैं। इन पदों की भर्ती संविदा,प्रतिनियुक्ति पर की जा सकेगी।