बता दें, कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस कार्यक्रम में कई दिग्गज नेतागण अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने भी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की है।
इन घोषणाओं पर रहेंगी नजरें
- – गौवंश को सड़क हादसे से बचाने की योजना सरकार ला सकती है. प्रदेश के 4 लाख सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और एरियर्स का भी ऐलान हो सकता है।
– शासकीय विभागों को हाईटेक बनाने डिजिटल वर्क सिस्टम, कानून व्यवस्था में मजबूती लाने के लिए पुलिस से जुड़ी नई व्यवस्थाएं, किसानों-मजदूरों, आदिवासियों से जुड़ी योजनाओं का ऐलान सीएम कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
CG Govt Employees DA hike: स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, DA को लेकर CM कर सकते हैं बड़ा ऐलान
CG Govt Employees DA hike: महंगाई भत्ते का इंतजार
प्रदेश में लगभग 112 कर्मचारी संगठन है, जो छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन में शामिल होकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। प्रदेश के 4 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों ने सितंबर में बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने CM साय काे पत्र लिखकर कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (CG Govt Employees DA hike)जारी करने की मांग की है। आजादी के पर्व से कर्मचारी संगठन उम्मीद लगाए बैठे हैं कि CM साय इससे जुड़ी कोई घोषणा मंच से करें।ये घोषणाएं भी हो सकती हैं
- – आम लोगों के लिए जमीन की रजिस्ट्री के सिस्टम को पारदर्शी और हाईटेक बनाने की लिए नई व्यवस्थाएं लागू हो सकती हैं।
– अलग-अलग सरकारी विभागों में ऑनलाइन आवेदन करने, आवेदनों की डिजिटल निगरानी करने का सिस्टम लॉन्च किया जा सकता है।
– थानों में आम आदमी की सुनवाई बेहतर ढंग से हो सके इसके लिए सरकार नए सिस्टम लागू कर सकती है।
– भूमिहीन कृषि मजदूरों, किसानों के लिए आर्थिक सहायता योजना
– प्रदेश के आदिवासियों के पट्टे से जुड़ी व्यवस्था को लेकर ऐलान हो सकते हैं।