दुष्कर्म के बाद युवती के दुपट्टे से फंदा बनाकर पेड़ में लटकाया, फिर युवती ऐसे मशक्कत कर बचाई अपनी जान
इस तरह पकड़ाई
मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने एक आग नागरिक को ग्राहक बनाकर सोमवार की रात शिक्षिका के घर भेजा। उसने महिला से 700 रुपए में सौदा तय करने के बाद बालको पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी और फिर महिला के घर पर दबिश दी गई।
इसके साथ ही बाल्को थाना प्रभारी लखन पटेल, उप निरीक्षक शिवकुमार धारी, सहायक उपनिरीक्षक नीलम केरकेट्टा, महिला आरक्षक इंदु ने घर में छापामार कार्रवाई शुरु की। इस दौरान महिला स्टाफ ने जब घर के भीतर प्रवेश किया तो यहां कई जोड़ा पहले से आपत्तिजनक हालत में पाया गया।
इसके साथ कमरे से कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने महिला शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया। बाल्को पुलिस ने अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956 धारा चार के तहत कार्रवाई कर आरोपिता को रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पति तंग आ गया था
महिला टीचर कोरबा जिले के बाहर की है जिसकी पोस्टिंग एक स्थानीय सरकारी स्कूल में हुई थी। न्यू रिस्दी में एक किराए के मकान में रहती थी। आरोपी महिला का पति उनकी गलत आदतों से परेशान पति पहले से ही उससे अलग हो चुका है।
आरोपी महिला के मोबाइल में ग्राहकों के नंबर
आरोपी महिला के पास से दो मोबाइल जब्त किया गया है। मोबाइल में ग्राहकों का नंबर दर्ज है, वाट्सअप के माध्यम से महिला उनसे संपर्क करती थी। आरोपित महिला न केवल खुद जिस्मफरोशी के धंधे में लिप्त थी, बल्कि बाहर से भी लड़कियां लाती थी।