रायपुर

छत्तीसगढ़ में डेढ़ महीने बाद आज से खुलेंगे सरकारी दफ्तर, एक तिहाई कर्मचारी करेंगे काम

लॉकडाउन (Lockdown 3.0) के बीच आम जनता को सोमवार से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। करीब डेढ़ महीने बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सभी शासकीय कार्यालय में 4 मई से कामकाज शुरू हो जाएगा।

रायपुरMay 04, 2020 / 08:14 am

Ashish Gupta

रायपुर. लॉकडाउन (Lockdown 3.0) के बीच आम जनता को सोमवार से राहत मिलनी शुरू हो जाएगी। करीब डेढ़ महीने बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सभी शासकीय कार्यालय में 4 मई से कामकाज शुरू हो जाएगा। प्रदेश में सोमवार से शराब की दुकानें भी खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इस दौरान शासकीय कार्यालयों में कोरोना संक्रमण के बचाव के सभी सुरक्षात्मक उपायों को अपनाया जाएगा।
कार्यालयों में सभी राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी लगेगी। अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति केवल एक तिहाई होगी। इसके लिए रोस्टर बनाते हुए ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं कोविड-19 संक्रमण के कारण कोरबा जिले के कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र और सूरजपुर जिले में जजावल कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में अभी शासकीय कार्यालय शुरू करने पर रोक जारी रहेगी।
सामान्य प्रशासन विभाग ने शासकीय कार्यालयों को शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसमें कहा गया है, कंटेनमेंट जोन में कोरोना प्रकरण की संख्या कम होने के उपरांत जिला कलेक्टरों द्वारा इन क्षेत्रों में अनुमति देकर शासकीय कार्यालयों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा।
परिपत्र में कहा गया है कि यह निर्देश सभी शासकीय कार्यालयों एवं विभागों के अंतर्गत निगम, मंडल, आयोग एवं अन्य प्रशासनिक इकाइयों पर लागू होगा। आदेश में कहा गया है कि सभी शासकीय कार्यालयों में सैनिटाइजेशन एवं नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार की जाए। कार्यालय में बैठक व्यवस्था में सोशल-फिजिकल डिस्टेंसिंग रखने के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए।

कार्यालयों में रखी जाएगी शिकायत पेटी
जारी आदेश के मुताबिक कार्यालयों में आने जाने वाले सभी आगंतुकों को सोशल-फिजिकल डिस्टेंस गाइडलाइन के बारे में जागरूक करते हुए लोक सेवाओं को प्रदाय किया जाए। कार्यालय परिसर में शिकायत पेटी रखी जाएगी। कार्यालयों में किसी भी प्रकार के सामूहिक कार्यक्रम नहीं होंगे। कार्यालयों के कार्य संचालन के लिए अधिक से अधिक ऑनलाइन कार्य प्रणाली का उपयोग करने को कहा गया है।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ में डेढ़ महीने बाद आज से खुलेंगे सरकारी दफ्तर, एक तिहाई कर्मचारी करेंगे काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.