यह भी पढ़ें
CG Fraud News: ठग पति-पत्नी गिरफ्तार, पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर हो गए थे फरार…
CG Fraud News: फर्जी हस्ताक्षर बनाकर क्लाइंट को लूटा
CG Fraud News: पुलिस के मुताबिक महावीर नगर निवासी अनिल कुमार वर्मा और उनकी पत्नी एक आपराधिक मामले में जेल में थे। उनकी पत्नी जमानत पर छूट गईं। इसके बाद अनिल की जमानत के लिए उसकी पत्नी ने अधिवक्ता मोहम्मद सुल्तान अहमद निजामी से संपर्क किया। अधिवक्ता ने उन्हें उनके पति की जमानत करवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान कई दस्तावेजों में उससे हस्ताक्षर करवाए। कुछ दिन बाद अनिल भी हाईकोर्ट से जमानत पर छूट गए। इसके बाद दोनों ने अधिवक्ता निजामी से जमानत संबंधी दस्तावेजों की मांग की। दस्तावेज देने से वे आनाकानी करने लगे। इस बीच उन्हें एक दस्तावेज मिला। अनिल और उनकी पत्नी कम पढ़े-लिखे हैं। इस कारण उस दस्तावेज को समझ नहीं पाए। दूसरे वकील को दस्तावेज दिखाया गया, तो उसने बताया कि मकान बेचने का इकरारनामा है। अधिवक्ता निजामी ने अपने साथी राजेश रेलवानी के माध्यम से उनका मकान किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया था।