रायपुर

CG Flight: कोहरे से फ्लाइटों के विलंब का सिलसिला जारी, निर्धारित समय से हो रहें लेट, देखें List

CG Flight: रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर फ्लाइटों के विलंब से आने का सिलसिला पिछले सप्ताहभर से जारी है।

रायपुरJan 07, 2025 / 12:20 pm

Shradha Jaiswal

CG Flight: छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर फ्लाइटों के विलंब से आने का सिलसिला पिछले सप्ताहभर से जारी है। सोमवार को 8 फ्लाइटें अपने निर्धारित समय से 30 मिनट से लेकर 3.30 घंटे विलंब से रायपुर पहुंचीं।
यह भी पढ़ें

CG Flight: तकनीकी खराबी के चलते भोेपाल की फ्लाइट पौने 4 घंटे रनवे पर खड़ी रही, यात्री हुए परेशान

CG Flight: फ्लाइटों के विलंब का सिलसिला जारी

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइंस की सुबह 8.05 बजे आने वाली कोलकाता फ्लाइट अपने निर्धारित समय से 3.30 घंटे विलंब से 11.35 बजे पहुंची। इसी तरह दोपहर की 3.45 वाली कोलकाता फ्लाइट शाम 5.25 को, मुंबई की 5.05 बजे वाली 6.05 को, दिल्ली की 5.25 वाली 6.55 को और रात 8.20 वाली फ्लाइट करीब 9.30 को पहुंची। इसी तरह अहमदाबाद और बेंगलूरु की फ्लाइट विलंब से पहुंची।

Hindi News / Raipur / CG Flight: कोहरे से फ्लाइटों के विलंब का सिलसिला जारी, निर्धारित समय से हो रहें लेट, देखें List

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.