रायपुर

CG Fire News: धुआं-धुआं हुआ रायपुर! ऑयल टैंकर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप…

CG Fire News: छत्तीसगढ़ में शनिवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है। रायपुर से बलौदा बाजार की ओर जा रहे एक डीजल-पेट्रोल से भरे टैंकर में अचानक भीषण आग लग गई।

रायपुरJan 05, 2025 / 11:27 am

Laxmi Vishwakarma

CG Fire News: रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जा रहे ऑयल टैंकर में आग लग गई। घटना रात करीब 9 बजे की है। कोदवा से गोड़ा के बीच सड़क पर जलते टैंकर को देखकर लोगों ने तत्काल पलारी पुलिस को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम तभी से आग पर काबू पाने के प्रयास में लगी है।

CG Fire News: भीषण आग पर नहीं पाया गया काबू

पानी खत्म होने पर फायर ब्रिगेड की टीम को बार-बार घटना स्थल से पलारी के बीच 12-12 किमी के फेरे लगाने पड़े। रात 11.29 बजे खबर लिखे जाने तक दमकल की गाड़ी पलारी से 5 फेरे लगा चुकी थी। चूंकि आग पर काबू नहीं पाया जा सका था, इसलिए ये भी पता नहीं चल पाया है कि टैंकर के अंदर कोई था या नहीं! आग कैसे लगी? पुलिस के मुताबिक, जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।
यह भी पढ़ें

Raipur Fire in Bus: 40 यात्रियों से भरी बस बनी आग का गोला, यात्रियों और ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान, देखें वीडियो

मार्गों का उपयोग करने की अपील

CG Fire News: बता दें कि आग लगने के कारण गोंडा पुलिया पर दोनों तरफ के रास्ते बंद हो गए, जिससे दोनों तरफ वाहन फंस गए। यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस और दमकल की टीम सूचना मिलते ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गए और जांच भी शुरू हो गई है।
इस दौरान आसपास के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। पुलिस ने लोगों से घटनास्थल से दूर रहने और वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है। वही घटनास्थल पर फंसे यात्री बेहद परेशान हैं। कई लोग घंटों से जाम में फंसे हैं। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्थिति और भी कठिन हो गई है।

Hindi News / Raipur / CG Fire News: धुआं-धुआं हुआ रायपुर! ऑयल टैंकर में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.