scriptCG Film: इस विलन ने खोली छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री की पोल, कहा – हीरो-हीरोइन को लाखों का पैकेज और…जानकर लगेगा झटका | CG Film: Chhattisgarhi film industry's secrets exposed, villains don't get respect | Patrika News
रायपुर

CG Film: इस विलन ने खोली छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री की पोल, कहा – हीरो-हीरोइन को लाखों का पैकेज और…जानकर लगेगा झटका

CG Film: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा सच सामने आया है जिसे सुनकर आपको जोरदार झटका लगेगा। जी हां, आपको बता दें कि कई फिल्मों में विलन की भूमिका निभा चुके पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर के एक बयान से नई बहस छिड़ गई है। उन्होंने कहा कि हमें इंडस्ट्री में तवज्जो नहीं मिलती जबकि हीरो-हीरोइन को…

रायपुरAug 31, 2024 / 02:15 pm

Khyati Parihar

CG Film
CG Film: अभिनेता क्रांति दीक्षित का कहना है कि विलन को कम से कम हीरो के मानदेय का दस प्रतिशत तो मिलना ही चाहिए। रीजनल सिनेमा नए आयाम गढ़ रहा है। लगातार फिल्में बन रही हैं। ब्लॉकबस्टर हो रही हैं। तकनीकी तौर पर मजबूती मिलने से दूसरे राज्यों में चर्चा का केंद्र भी बनी है। लेकिन, इस उजली तस्वीर के पीछे का स्याह पक्ष भी जान लीजिए।
यहां हीरो और हीरोइन को तो लाखों का पैकेज मिल जाता है लेकिन बेचारे विलन को दिहाड़ी से संतुष्ट होना पड़ता है, और यह दिहाड़ी 3 से 5 हजार के बीच होती है। हाल ही में कई फिल्मों में विलन की भूमिका निभा चुके पुष्पेंद्र सिंह ठाकुर के एक बयान से नई बहस छिड़ गई है। पुष्पेंद्र ने कहा था (CG Film) कि हमेें दो कौड़ी का समझ लिया जाता है।

क्या कहा था पुष्पेंद्र ने

निर्माता यह मानते हैं कि हीरो-हीरोइन के अलावा बाकी कैरेक्टर दो कौड़ी के हैं, इनको जब चाहो तब ले लो, जब चाहो तब फेंक दो। हर प्रोड्यूसर डायरेक्टर जो छत्तीसगढ़ में काम कर रहा है वह यह सोच कर आता था कि हीरो-हीरोइन को जो लगे वह दे दें और बाकी के लिए उनकी सोच है कि नाचा गम्मत के लोग हैं, कुछ भी खा लेंगे, कहीं भी सो जाएंगे।
CG Film
यह भी पढ़ें

CG Film: इस छत्तीसगढ़ी फिल्म में भाई-बहन बने हीरो-हीरोइन, ऑनस्क्रीन रोमांस करते आएंगे नजर

CG Film: हीरो-हीरोइन गुलदस्ते के खुशबूदार फूल

पहली बात तो फिल्म में लोग हीरो-हीरोइन को देखने आते हैं, विलन को नहीं। दूसरा यह कि हीरो-हीरोइन गुलदस्ते के खुशबूदार फूल की तरह होते हैं। बाकी सभी कलाकार जिसमें विलन भी शामिल है, गुलदस्ते को सजाने में वाले पत्तों के समान हैं। वैसे सच यह भी है गुलदस्ते ( फिल्म ) की (CG Film) खूबसूरती सजावटी समानों के बगैर ना के बराबर होती है। – राज वर्मा, निर्माता-निर्देशक

CG Film: विलन भीड़ लाए और वो भी पैकेज ले जाए

प्रोड्यूसर अमित जैन ने कहा कि अगर विलन भी थिएटर तक पब्लिक लेकर आए तो उसे भी पैकेज मिलेगा। प्रोड्यूसर लखी सुंदरानी ने कहा कि बॉलीवुड और हॉलीवुड में भी हीरो को (CG Film) दिहाड़ी में काम मिलता है।

और भी हैं छत्तीसगढ़ी फिल्मों को लेकर ये खबरें..

1. छत्तीसगढ़ी फिल्मों में हीरो मार क्यों नहीं खाता? निर्माता-निर्देशक ने कही ये बड़ी बात

छालीवुड सिनेमा में अक्सर ये देखा जाता है कि फिल्मों में हीरो मार नहीं खाता है। पत्रिका ने इसे लेकर निर्माता-निर्देशक, अभिनेता, फाइट मास्टर से चर्चा कर उनकी राय जानी। जानिए क्या कहना है उनका..यहां पढ़े पूरी खबर
2. सोना एक ऐसा मेटल है जो नहीं जलता, फिर सोने की लंका कैसे जली? जानिए क्या आया जवाब

हर किसी ने रामानंद सागर कृत रामायण देखी है। आज की पीढ़ी ने कोविड के दौरान दूरदर्शन में देखा होगा। बुधवार को डीडीयू ऑडिटोरियम में एनआईटी का इंडक्शन प्रोग्राम हुआ। जिसमें बेंगलूरु के यशोदीप देवधर ने वाल्मीकि रामायण पर चर्चा की। यहां पढ़े पूरी खबर…
हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ रहीं छत्तीसगढ़ी फिल्में, बैक टू बैक दो फिल्में हुई ब्लॉकबस्टर24 साल में संभवत: पहली बार ऐसा हुआ है कि बैक टू बैक दो फिल्में ( CG Film ) ब्लॉकबस्टर साबित हुईं। पहली मोर छैयां भुईयां-2 और दूसरी हंडा। यहां पढ़ें पूरी खबर..

Hindi News / Raipur / CG Film: इस विलन ने खोली छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री की पोल, कहा – हीरो-हीरोइन को लाखों का पैकेज और…जानकर लगेगा झटका

ट्रेंडिंग वीडियो