CG Film: कब तक चलेगा यह सिलसिला
CG Film: तबसे अब तक 7 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। अब यह सिलसिला कब तक चलेगा यह देखने वाली बात होगी। आने वाले दिनों में नामी चेहरे भी दिखाई देंगे। जानकारों की मानें तो कुछ फिल्में वाकई कमजोर बनी थी लेकिन कुछ को रणनीति का शिकार होना पड़ा। यह भी पढ़ें
CG Film: इस विलन ने खोली छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री की पोल, कहा – हीरो-हीरोइन को लाखों का पैकेज और…जानकर लगेगा झटका
नहीं मिल पाते शो
CG Film: ट्रेड के जानकार लोगों की मानें तो मल्टीप्लेक्स में उन्हीं फिल्मों को शो मिलते हैं जिसकी रिपोर्ट अच्छी बताई जाती है। छोटी-मोटी फिल्मों को एकाध शो मिल जाए वही बहुत है। बॉलीवुड फिल्मों ( Chhattisgarhi cinema Box office ) की रिलीज के दबाव के चलते भी स्क्रीन नहीं मिल पाती। कहीं-कहीं तो ऑनलाइन टिकट प्लेटफॉर्म से फिल्म का नाम हटाने की शिकायतें भी मिलती हैं। मल्टीप्लेक्स पर भी जानबूझकर शो रद्द किए जाने के आरोप मेकर्स की ओर से लगाए जाते रहे हैं।होल्डओवर का खेल
डिस्ट्रीब्यूटर और एग्जीबिटर लकी रंगशाही कहते हैं, कोई भी फिल्म अगले हते तभी रन कर पाती है जब वह होल्डओवर को क्रॉस करे। होल्डओवर यानी कलेक्शन की निश्चित राशि जो एग्रीमेंट में दर्ज होती है। जैसे किसी फिल्म के लिए होल्डओवर अमाउंट दो लाख रुपए है। अगर हफ्तेभर का कलेक्शन इससे कम रहा तो फिल्म उतार दी जाती है।CG Film: ये फिल्में हुईं धड़ाम
फिल्म रिलीज डेट मोर बाई हाई फाई – 26 जुलाई का इही ल कईथे मया – 15 अगस्त जवानी जिंदाबाद – 23 अगस्त संघर्ष एक जंग – 30 अगस्त ए ददा रे – 30 अगस्त तहि मोर आशिकी – 6 सितम्बर आखिरी फैसला – 13 सितम्बर