CG Film: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज पर बड़ा अपडेट, अनुज शर्मा ने कहा- बालीवुड की तरह यहां भी..
CG Film: अभिनेता से नेता बने विधायक अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे प्रयोग पर अपनी बात रखी। वहीं कुछ दिनों में कई बड़ी घोषणाएं होने का जिक्र किया…
CG Film: ताबीर हुसैन. जब कोई फिल्म इंडस्ट्री मैच्योर होती है तो अलग-अलग प्रयोग होते हैं। नए विषय आते हैं। अगर यह बात छत्तीसगढ़ी फिल्मों में हो रही है तो यह संकेत है कि इंडस्ट्री अब बड़ी हो रही है और थॉट प्रोसेस में बदलाव आ रहा है। यह कहा अभिनेता से विधायक बने पद्मश्री अनुज शर्मा ने।
CG Film: वे एक कार्यक्रम में शामिल होने प्रभात सिनेमा आए थे। इस दौरान बातचीत में कहा कि साल में एक फिल्म करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि मोर छैंया भुईयां-3 में आपको मौका मिले लेकिन बुजुर्ग किरदार के लिए, तो आप करेेंगे? इसका जवाब उन्होंने हंसते हुए टाल दिया। दरअसल, अनुज शर्मा मोर छैयां भुईयां से सुपरस्टार बने थे। उनकी कई फिल्में सिल्वर जुबली रही। मोर छैंया भुईयां-2 में भी उनकी मौजूदगी के संकेत थे। तब निर्देशक सतीश जैन ने कहा था कि अनुज बुजुर्ग का रोल करेंगे नहीं, इसलिए उन्हें लिया नहीं जा सकता।
कंटेंट अच्छा होगा, अच्छी मेहनत होगी और फिल्म जनता को पसंद आएगी, इन तीनों का संयोग हो तो फिल्म ( CG Film ) जरूर चलेगी। वैसे तो हर कोई मेहनत के साथ फिल्म बनाता है लेकिन सभी को सफलता नहीं मिलती। अगर हम रिलीज डेट्स के लिए एक-दूसरे को स्पेस दें, प्रॉपर प्रमोशन के साथ फिल्म लाएं तो इसके अच्छे नतीजे आ सकते हैं। वैसे भी इश्क और मुश्क को रोका नहीं जा सकता। फिल्म में दम है तो चलेगी ही।
प्राथमिकता में है फिल्म इंडस्ट्री का विकास
एक सवाल पर अनुज ने कहा कि सरकार बनने के बाद सालभर चुनाव चलते रहे। ( CG Film) विधानसभा के बाद लोकसभा, ग्रामीण और निकाय चुनाव के बाद घोषणाओं पर काम किया जाएगा। हालांकि पहली प्राथमिकता के काम पूरे कर दिए गए हैं। फिल्म इंडस्ट्री का विकास दूसरी प्राथमिकता में शामिल है जो कि जरूर पूरा होगा।
अपकमिंग प्रोजेक्ट पर बोले- अगले साल मेरी फिल्म सुहाग आ रही है। मेरे अपोजिट अनिकृति चौहान हैं। इस फिल्म का म्यूजिक काफी अच्छा है। मैं राजनीति के साथ ही मनोरंजन के क्षेत्र में भी बराबर दखल रखूंगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई भी किस्मत का धनी नहीं होता, सबसे जरूरी चीज है मेहनत। भाग्य भी तभी साथ देता है जब आप मेहनत करते हैं।
Hindi News / Raipur / CG Film: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्रीज पर बड़ा अपडेट, अनुज शर्मा ने कहा- बालीवुड की तरह यहां भी..