यह भी पढ़ें
CG Farmer: एक बार फिर किसान सरकार और लोन भरोसे, 20000 ने लिया 93 करोड़ ऋण
CG Farmers: सरकार ने किया 2024-25 में इस योजना को शुरू करने का वादा
पूर्ववर्ती सरकार ने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की थीं। इसके तहत भूमिहीन कृषि मजूदरों को हर साल 7 हजार रुपए की राशि दी जाती है। विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना लागू करने का वादा किया था। इसके तहत भूमिहीन कृषि मजूदरों को हर साल 10 हजार रुपए देने का वादा किया था। CG Farmers: भाजपा के सत्ता में आने के बाद सरकार के पहले बजट में इस योजना को शुरू करने की घोषणा हुई थीं। इसके लिए बजट में 500 करोड़ भी रखे गए थे, लेकिन अब तक इस योजना को लेकर कोई गाइडलाइन जारी नहीं हो सकी है। विभागीय अधिकारियों की माने तो इस दिशा में सरकार प्रयास कर रही है, लेकिन योजना कब और कैसे शुरू होगी, इसे लेकर संशय बना हुआ है। बता दें कि सरकार ने 2024-25 में इस योजना को शुरू करने का वादा किया है।