रायपुर

CG Electricity News: 203 करोड़ में हो रही अंडरग्राउंड केबलिंग, अब बिजली सप्लाई में नहीं होगी दिक्कत..

CG Electricity News: रायपुर शहर स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) की ओर से राजधानी को बिजली के तारों से मुक्त करने के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग का काम तेजी से चल रहा है।

रायपुरOct 12, 2024 / 09:55 am

Shradha Jaiswal

CG Electricity News: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) की ओर से राजधानी को बिजली के तारों से मुक्त करने के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग का काम तेजी से चल रहा है। रायपुर के कई इलाकों में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम पूरा हो चुका है। वहीं, कई क्षेत्रों में तेजी से काम चल रहा है।
CG Electricity News: अंडरग्राउंड केबलिंग के बाद फॉल्ट रोकने के उपाय किए जा रहे हैं। अंडरग्राउंड केबलिंग फॉल्ट रोकने के लिए सीएसपीडीसीएल 70 लाख रुपए के दो अंडरग्राउंड केबल डिटेक्टर लगाने जा रहा है। ये डिटेक्टर 35-35 लाख रुपए की लागत से चेन्नई से मंगाए गए हैं। रायपुर परिक्षत्र-1 के एसई मनोज वर्मा ने बताया कि अंडरग्राउंड केबलिंग को फाल्ट जल्द से जल्द पता करने के लिए ये उपकरण उपलब्ध हैं। इससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली सप्लाई करने में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें

CG Electricity Plant: राजधानी सहित 7 शहरों में कचरे से बनेगी बिजली, लगेगा वेस्ट टू इलेक्ट्रिसिटी प्लांट..

CG Electricity News: 203 करोड़ में हो रही अंडरग्राउंड केबलिंग

शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग के लिए कुल 204 करोड़ के बजट मिला है। पहले चरण में 109 करोड़ का काम हो चुका है। दूसरे चरण में 95 करोड़ का काम चल रहे। दूसरे चरण का भी 80 फीसदी काम हो चुका है। दो-तीन महीने में यह काम भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद बचे हुए क्षेत्रों में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम कराया जाएगा।

CG Electricity News: अंडरग्राउंड केबलिंग से घटेगा मेंटेनेंस बजट

अंडरगाउंड केबलिंग होने से सीएसपीडीसीएल मेंटेनेंस के बजट में काफी कमी आएगी। अधिकारियों के मुताबिक, 15-20 फीसदी मेंटेनेंस बजट कम होने के आसार है। इसके साथ बिजली सप्लाई व्यवस्था में सुधार होगा। खुले में बिजली के तार बिछे होने के कारण ट्रांसफार्मर में आने वाले दिक्कतों से छुटकारा मिलेगा। अंडरग्राउंड केबलिंग का उपभोक्ताओं इसका सीधा लाभ मिलने वाला है।

एक महीने में 4 करोड़ कम हुआ एरियर्स

रायपुर परिक्षेत्र-1 में अगस्त-सितंबर माह में एरियर्स (बकाया बिल) वसूलने के लिए सघन डिस्कनेक्शन चलाया गया। पिछले एक महीने में 4 करोड़ के एरियर्स की वसूली रायपुर शहर वृत-1 में की गई। इसके लिए कई उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन भी काटे गए। रायपुर परिक्षत्र-1 का एरियर्स जुलाई-अगस्त में 34 करोड़ था, जो घटकर 30 करोड़ रह गया है।
electricity

अंडरग्राउंड केबलिंग के कई फायदे

रायपुर परिक्षेत्र-1 में 204 करोड़ के बजट से अंडरग्राउंड केबलिंग का काम किया जा रहा है। कई जगहों में काम पूरा हो चुका है। अंडरग्राउंड केबलिंग होने से सीएसपीडीसीएल के साथ उपभोक्ता को भी फायदा मिलेगा। निर्बाध बिजली सप्लाई में मदद मिलेगी।

Hindi News / Raipur / CG Electricity News: 203 करोड़ में हो रही अंडरग्राउंड केबलिंग, अब बिजली सप्लाई में नहीं होगी दिक्कत..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.