रायपुर

निकाय और पंचायत चुनाव के लिए फिर से बनेगी मतदाता सूची, दावा-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख यहां देखें…

CG Election: नगरीय निकायों में प्रथम सम्मेलन की तिथि 5 जनवरी से शुरू हो रही है। इस अवधि के पहले निर्वाचन आयोग को चुनाव कराना होता है। इस बार 15 जनवरी तक चुनाव नहीं होंगे।

रायपुरJan 02, 2025 / 05:20 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election: नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2024-25 में मतदाता बनाने के लिए कार्यक्रमों में संशोधन किया गया है। अब 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोगों को नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाता बनने एक अवसर मिलेगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी कर दिया है। नगरीय निकायों और त्रि-स्तरीय पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2025 को किया जाएगा।

CG Election: दावा-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख

राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक नगरीय निकायों और पंचायतों की मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 31 दिसंबर को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली उपलब्ध कराना और दावा-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी है। दावा-आपत्तियों का निपटारा 9 जनवरी 2025 तक किया जाएगा।
नगरीय निकायों और पंचायतों के मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी तय की गई है। ऐसे युवा मतदाता जिन्होंने 1 जनवरी 2025 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली हो, वह भी मतदाता बनने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें

CG Election: आरक्षण का नया शेड्यूल हुआ जारी, 30 दिसंबर तक प्रक्रिया पूरी होगी

चुनावी घोषणा के लिए फिर इंतजार

मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी होने के बाद एक बार फिर नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए इंतजार करना होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा। इसका मतलब साफ के लिए चुनावी आचार संहिता लागू होने के लिए पांच से छह दिन का इंतजार करना होगा। यानी निकाय चुनाव फरवरी में होंगे।

प्रशासक का बैठना तय

CG Election: नगरीय निकायों में प्रथम सम्मेलन की तिथि 5 जनवरी से शुरू हो रही है। इस अवधि के पहले निर्वाचन आयोग को चुनाव कराना होता है। इस बार 15 जनवरी तक चुनाव नहीं होंगे। ऐसे में प्रदेश के ऐसे निकाय जहां, चुनाव होने हैं, वहां प्रशासक बैठाना होगा।
इसी प्रकार त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में प्रथम सम्मेलन की तिथि फरवरी के दूसरे सप्ताह में है। इस वजह से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वहां भी प्रशासक की नियुक्ति करनी होगी। इसके बाद चुनाव होने से नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत के विकास में जनप्रतिनिधियों की कोई भूमिका नहीं होगी।

Hindi News / Raipur / निकाय और पंचायत चुनाव के लिए फिर से बनेगी मतदाता सूची, दावा-आपत्तियां प्राप्त करने की अंतिम तारीख यहां देखें…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.