scriptCG Election: निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी नए चेहरों को देगी मौका, मैराथन बैठकों के बाद में मिले संकेत | CG Election: BJP will give chance to new faces in civic and panchayat elections | Patrika News
रायपुर

CG Election: निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी नए चेहरों को देगी मौका, मैराथन बैठकों के बाद में मिले संकेत

CG Election: भाजपा कार्यालय में दिनभर बैठकों का दौर चला। बैठक में आगामी चुनाव में जीत हासिल करने की रणनीति पर विस्तार से मंथन हुआ

रायपुरDec 01, 2024 / 12:24 pm

चंदू निर्मलकर

cg election
CG Election: भाजपा ने नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए शनिवार को भाजपा कार्यालय में दिनभर बैठकों का दौर चला। बैठक में आगामी चुनाव में जीत हासिल करने की रणनीति पर विस्तार से मंथन हुआ। इन बैठकों में एक बात के संकेत मिले हैं कि इस बार भाजपा नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में नए और युवा चेहरों को ज्यादा मौका देगी।

CG Election: बैठक में सीएम साय रहे मौजूद

प्रदेश प्रभारी नबीन ने कहा, अच्छा लीडर वही है जो नए नेता, नई टीम बनाकर संगठन को दें। नई टीम की कल्पना को बनाना है और सरकार को ताकत देना है। संगठन को ऊर्जा देना है। बैठक में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

CG Election: 15 दिसंबर के बाद लग सकती है आचार संहिता, इस बार प्रत्यक्ष होगा महापौर-अध्यक्ष चुनाव

प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने पहले संगठन के सदस्यता अभियान की समीक्षा की। इसके बाद तीन संभाग बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग की बैठक लेकर आगामी चुनावों की रणनीति पर मंथन हुआ। फिर भाजपा कोर ग्रुप की अहम बैठक हुई। इसमें भी निकाय चुनाव सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। अंत में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई।
इसमें सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में जीत दिलाने का लक्ष्य दिया गया। अब रविवार को रायपुर और दुर्ग संभाग की बैठक होगी। इस दौरान राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी नरेश बंसल, चुनाव पर्यवेक्षक गजेंद्र पटेल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सदस्यता अभियान प्रदेश संयोजक अनुराग सिंहदेव, भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव सहित वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

सरकार की उपलिब्धयों को लेकर जाए जनता के बीच

बैठक में प्रदेश प्रभारी नबीन ने कहा, आप सबकी मेहनत और संगठन की ताकत से बनी सरकार ने जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरते हुए मोदी की गारंटी में किए बड़े वादों को पूरा कर दिया है। अन्य वादों को पूरा करने की दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा इस पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव में भी पूरी ताकत से उतरेगी। हमें चुनाव में प्रदेश सरकार की उपलब्ध्यिों को लेकर जनता तक जाना है और नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में जनता से आशीर्वाद मांगना है।

60 हजार सक्रिय सदस्य बनें

राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी नरेश बंसल ने बताया, भाजपा के अब तक पूरे देश भर में 11 करोड़ से ऊपर प्राथमिक सदस्य बने हैं। छत्तीसगढ़ में 60 हजार सक्रिय सदस्य बने हैं और 81 हजार का लक्ष्य दिया है। किसी भी राजनीतिक दल की मजबूती का आधार बूथ होता है। बूथ जीता तो चुनाव जीता यही चुनाव जीतने का आधार है।

ऑफेंसिव होकर चुनाव में जाएं: सीएम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, आगामी चुनावों में भी भाजपा विजय हासिल करेंगी। उन्होंने कहा जनता के बीच हमें डिफेंसिव होकर जाने की आवश्यकता नहीं है। ऑफेंसिव होकर चुनाव में जाएंगे, क्योकि हमने मोदी की गारंटी को पूरा किया है। बस्तर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में भी हमारी सरकार ने शांति स्थापित करने के लिए काम किया है। आज विकास के सारे काम हो रहे हैं। सीएम ने धान खरीदी के नाम पर दुष्प्रचार करने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लेकर साफ किया कि हमारी सरकार 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी कर रही है और आगे भी करेगी।

अब देश प्रोइनकमबेंसी देख रहा है: किरण देव

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, सदस्यता अभियान की सफलता बताती है कि जनता का विश्वास दिन प्रतिदिन भाजपा के ऊपर बढ़ता जा रहा है। सभी भाजपा के साथ देश के विकास में अपनी भागीदारी देना सुनिश्चित करना चाहते हैं। उन्होंने रायपुर दक्षिण विधानसभा व महाराष्ट्र की जीत बधाई देते हुए कहा कि एंटी इनकंबेंसी अतीत की बात हो गई है। जनता जानती है कि उनका विकास भाजपा के साथ ही संभव है अब देश प्रोइनकमबेंसी देख रहा है।

Hindi News / Raipur / CG Election: निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी नए चेहरों को देगी मौका, मैराथन बैठकों के बाद में मिले संकेत

ट्रेंडिंग वीडियो