CG Election 2025: बदली थी तारीख
इससे पहले नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने आरक्षण की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 27 दिसम्बर 2024 की तिथि तय की थी। अपरिहार्य कारणों से 27 दिसम्बर को होने वाली आरक्षण की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था। यह भी पढ़ें
CG Election 2025: महापौर और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया आज, 15 जनवरी के बाद लग सकती है आचार संहिता
अब पंचायत की बारी
छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव की तैयारियां तेज हो गई है। महापौर और अध्यक्ष पदों के आरक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में पंचायत पदों के लिए 9 और 10 जनवरी को आरक्षण होगा। वहीं इसके बाद प्रदेश में चुनाव तारीखों की घोषणा हो सकती है। देखें 1. रायपुर- सामान्य महिला 2. बीरगांव-सामान्य महिला 3. दुर्ग- ओबीसी महिला 4. भिलाई-OBC 5. भिलाई चरौदा-OBC 6. बिलासपुर-OBC 7. कोरबा-सामान्य महिला 8. धमतरी-समान्य 9. रायगढ़ – SC
10. अम्बिकापुर ST 11.रिसाली-SC महिला 12.चिरमिरी- सामान्य 13.जगदलपुर-सामान्य