निकाय चुनाव फरवरी में, बनाई रणनीति
प्रदेश में फरवरी माह में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत संभावित है। ऐसे में भाजपा कोर कमेटी ने निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा की गई। साथ ही ग्राउंड स्तर पर कमियां को शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश ने दिए। कोर कमेटी की बैठक में निकाय चुनाव के लिए आगामी कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। बताया जाता है कि प्रदेश भाजपा द्वारा एक-दो दिन में नए जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी। क्योंकि नए जिला अध्यक्षों के लिए केंद्रीय नेतृत्व को तीन-तीन नामों के जो पैनल भेजे गए थे, उसमें एक-एक नामों पर केंद्रीय नेतृत्व ने सहमति दे दी है। अब प्रदेश भाजपा संगठन को घोषणा करना है।
यह भी पढ़ें