CG Election 2025: पहले तीन दिन आए थे केवल 1 नामांकन
नगर पालिका निगम रायपुर में महापौर के लिए शुरुआत तीन दिन में केवल 1 नामांकन जमा हुआ था। उसके बाद आखिरी दो दिन में ही 27 नामांकन दाखिल हुए। कारण ये है कि नेशनल पार्टी ने अपनी लिस्ट जारी नहीं की थी, जिसके कारण भी अंतिम दिनों में ही ज्यादा नामांकन जमा हुए। कांग्रेस ने तो नामांकन के आखिरी तारीख यानी 28 को ही अपनी लिस्ट जारी की। यह भी पढ़ें
CG Election 2025: कांग्रेस में टिकट कटने से मचा घमासान, पार्षद और जोन अध्यक्षों ने जताई नाराजगी
इन्होंने नामांकन जमा
महापौर प्रत्याशी के लिए नामांकन आप सेे डॉ. शुभांगी अंजू चंद्रशेखर तिवारी, भाजपा सेे मीनल चौबे, कांग्रेस सेे दीप्ति प्रमोद दुबे, बहुजन समाज पार्टी सेे डॉ. सितारा खान, शिवसेना सेे अनीता कुलदीप, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से चांदनी साहू, शिवसेना (यू.बी.टी.) से ज्योति सिंह, धूं सेना से मीना तिवारी (अधिवक्ता), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से प्रिया शर्मा, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से ऋचा वर्मा ने नामांकन भरा। इसके अलावा शक्ति सेना (भारत देश) से सविता शैलेन्द्र बंजारे तथा निर्दलीय में डॉ. आरती रामेश्वर सोनवानी, गायत्री सिंह, मोबिना खान, नंदिनी नायक, नूसरत बेगम, राधेश्वरी गायकवाड़, रूबीना बेगम, सरिफुन निशा, सरोज बेन सोलंकी, सायरा बेगम, शबिस्ता खान, शगुप्ता अंजुम खान, शोभा सोनी, शोभा यादव, सुषमा आनंद अग्रवाल, तहमीना परवीन, तलत उन्नीशा के नाम शामिल हैं।