रायपुर

प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पहुंची रायपुर, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में होगी शामिल, तय किए जाएंगे सिंगल नाम

CG Election 2023 : इस बैठक में प्रभारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे

रायपुरOct 08, 2023 / 11:43 am

चंदू निर्मलकर

रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी में बैठकों का दौर जारी है। आज मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस चुनाव समिति की अहम बैठक होने वाली हैै। जिसमें टिकट दावेदारों को लेकर रायशुमारी होगी। इस बैठक में प्रभारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पीसीसी चीफ दीपक बैज शामिल होंगे। इस बैठक में सभी सीटों पर सिंगल नाम तय किए जाएंगे।

CG Election 2023 : रायपुर पहुंचने पर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने मीडिया से चर्चा की। जाति जनगणना पर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने पार्टी की स्थिति को स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बिहार में हुआ है, और जैसा प्रियंका और राहुल गांधी ने कहा है, उसी तर्ज पर हमें करना चाहिए और हम करेंगे। इंडिया एलायंस में भी बात आई है कि जब तक हमें सही आंकड़े नहीं पता होंगे। हम लोगों को फायदा कैसे पहुंचाएंगे।
CG Election 2023 : बैठक को लेकर सैलजा ने कहा कि कांग्रेस में आज बैठकों का दौर चलेगा। हर बैठक महत्वपूर्ण होती है, लगातार चल रही है, और चलेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का काम लगातार चल रहा है। पंचायती राज का बड़ा सम्मेलन हुआ। लोगों ने बढ़–चढ़कर भाग लिया, प्रियंका गांधी ने भी संदेश दिया। जनता कांग्रेस को दुबारा चुनेगी और हमारी सरकार बनेगी। इस दौरान बीजेपी को लेकर हमला बोला। कहा कि बीजेपी कुछ भी कर ले छत्तीसगढ़ में अब दाल नहीं गलने वाली। आगे कहा कि मुद्दा नहीं है तो कुछ भी बोल रही है। फिलहाल छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार आ रही है।

Hindi News / Raipur / प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा पहुंची रायपुर, कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में होगी शामिल, तय किए जाएंगे सिंगल नाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.