रायपुर

CG Election 2023 : वोटरों के लिए आई राहत भरी खबर! इस बार मतदान केंद्रों में नहीं लगेगी भीड़, बढ़ाई जा रही सुविधा

CG Assembly Elections 2023: इस बार विधानसभा चुनाव में जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ेगी।

रायपुरAug 20, 2023 / 01:43 pm

Khyati Parihar

वोटरों के लिए आई राहत भरी खबर

CG Assembly Elections 2023: रायपुर। इस बार विधानसभा चुनाव में जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ेगी। नए मतदाताओं के जुड़ने से कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या 15 सौ से ज्यादा हो गई है। इसके कारण 1500 से ज्यादा मतदाताओं के लिए नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने रायपुर पश्चिम में 8 मतदान केंद्र बढ़ाए जाने की मांग की है। इस विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2018 की तुलना में अब तक 31 हजार 844 नए मतदाता जुड़े हैं। इसके कारण कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या भी 15 सौ से ज्यादा हो गई है।
यह भी पढ़े: CG Politics: नेता प्रतिपक्ष चंदेल ने Congress पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस सरकार टोटल भ्रष्ट है….जेल में हैं इसके अफसर

इसके कारण प्रतिनिधियों ने इस विधानसभा क्षेत्र में 6 नए मतदान के अलावा 5 स्थल, 18 नाम परिवर्तन तथा 2 अनुभाग स्थानांतरण किए जाने की मांग की है। इसी प्रकार रायपुर ग्रामीण में भी पिछले चुनाव की तुलना में 41 हजार 500 से ज्यादा नए मतदाता जुड़े हैं। इसके कारण जनप्रतिनिधियों ने इस विधानसभा क्षेत्र में भी 6 नए मतदान केंद्र के अलावा 16 स्थल परिवर्तन, 4 भवन परिवर्तन, 48 नाम परिवर्तन तथा 18 अनुभाग स्थानांतरण किए जाने का प्रस्ताव सौंपा है।
आरंग विधानसभा क्षेत्र में 18 हजार 800 से अधिक नए मतदाता जुड़े हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में भी 4 नए मतदान केंद्र तथा 3 भवन परिवर्तन किए जाने का प्रस्ताव सौंपा गया है।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: विधानसभा चुनाव से पहले केसी वेणुगोपाल ने संभाला मोर्चा, 75 सीट जीतने की बनाई रणनीति
विधानसभावार मतदान केंद्रों की स्थिति

वर्ष 2018 में नए जुड़ने के बाद (वर्तमान स्थिति में)
धरसींवा249249
रायपुर ग्रामीण299305
रायपुर पश्चिम256264
रायपुर उत्तर201201
रायपुर दक्षिण253253
आरंग243247
अभनपुर240240
यह भी पढ़ें

CBSE Board Exam 2024: अगर 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट ने फॉर्म भरने में की यह बड़ी गलती तो नहीं दे पाएंगे बोर्ड परीक्षा, जारी हुआ नोटिफिकेशन

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या

वर्ष 2018 की स्थिति में नए जुड़ने के बाद (वर्तमान स्थिति में)
धरसींवा208766221774
रायपुर ग्रामीण282107323536
रायपुर पश्चिम247489279333
रायपुर उत्तर181786196937
रायपुर दक्षिण237547249198
आरंग200963219770
अभनपुर193094206509
यह भी पढ़े: भाजपाइयों ने सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में रोपे धान के पौधे, प्रशासन के खिलाफ जमकर किया विरोध प्रदर्शन
18 नए मतदान केंद्र

CG Assembly Elections 2023: अभी तक जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र रायपुर ग्रामीण, रायपुर पश्चिम एवं आरंग क्षेत्र में कुल 18 नए मतदान केंद्र बनाए जाने की संभावना है। राजनीतिक दलों ने मतदान केंद्र बढ़ाने से लेकर स्थल-भवन तथा नाम परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव सौंपे गए हैं। इन प्रस्तावों के आधार पर अब नए मतदान केंद्रों से लेकर स्थल व भवन परिवर्तन करने के लिए नए मतदान केंद्रों की तलाश शुरू कर दी गई है।
इस तरह होगा बदलाव

CG Assembly Elections 2023: रायपुर उत्तर में सिर्फ 10 मतदान स्थल परिवर्तन किए जाएंगे। इसी प्रकार रायपुर दक्षिण में 2 अनुभाग स्थानांतरण और 14 मतदान स्थल परिवर्तन किए जाएंगे। धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में 12 स्थल एवं 4 भवन परिवर्तन किए जाएंगे। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 स्थल एवं 4 भवन परिवर्तन किए जाएंगे। इस तरह जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में 22 अनुभाग स्थानांतरण, 64 स्थल परिवर्तन, 15 भवन परिवर्तन एवं 66 नाम परिवर्तन किए जाएंगे।
यह भी पढ़े: Weather Update : छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज! कुछ ही घंटों में होगी ताबड़तोड़ बारिश…. IMD ने जारी किया Yellow Alert

Hindi News / Raipur / CG Election 2023 : वोटरों के लिए आई राहत भरी खबर! इस बार मतदान केंद्रों में नहीं लगेगी भीड़, बढ़ाई जा रही सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.