CG Assembly Elections 2023: रायपुर। इस बार विधानसभा चुनाव में जिले के कई विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़ेगी। नए मतदाताओं के जुड़ने से कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या 15 सौ से ज्यादा हो गई है। इसके कारण 1500 से ज्यादा मतदाताओं के लिए नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने रायपुर पश्चिम में 8 मतदान केंद्र बढ़ाए जाने की मांग की है। इस विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2018 की तुलना में अब तक 31 हजार 844 नए मतदाता जुड़े हैं। इसके कारण कई मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या भी 15 सौ से ज्यादा हो गई है।
इसके कारण प्रतिनिधियों ने इस विधानसभा क्षेत्र में 6 नए मतदान के अलावा 5 स्थल, 18 नाम परिवर्तन तथा 2 अनुभाग स्थानांतरण किए जाने की मांग की है। इसी प्रकार रायपुर ग्रामीण में भी पिछले चुनाव की तुलना में 41 हजार 500 से ज्यादा नए मतदाता जुड़े हैं। इसके कारण जनप्रतिनिधियों ने इस विधानसभा क्षेत्र में भी 6 नए मतदान केंद्र के अलावा 16 स्थल परिवर्तन, 4 भवन परिवर्तन, 48 नाम परिवर्तन तथा 18 अनुभाग स्थानांतरण किए जाने का प्रस्ताव सौंपा है।
आरंग विधानसभा क्षेत्र में 18 हजार 800 से अधिक नए मतदाता जुड़े हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में भी 4 नए मतदान केंद्र तथा 3 भवन परिवर्तन किए जाने का प्रस्ताव सौंपा गया है।
18 नए मतदान केंद्रCG Assembly Elections 2023: अभी तक जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र रायपुर ग्रामीण, रायपुर पश्चिम एवं आरंग क्षेत्र में कुल 18 नए मतदान केंद्र बनाए जाने की संभावना है। राजनीतिक दलों ने मतदान केंद्र बढ़ाने से लेकर स्थल-भवन तथा नाम परिवर्तन संबंधी प्रस्ताव सौंपे गए हैं। इन प्रस्तावों के आधार पर अब नए मतदान केंद्रों से लेकर स्थल व भवन परिवर्तन करने के लिए नए मतदान केंद्रों की तलाश शुरू कर दी गई है।
इस तरह होगा बदलावCG Assembly Elections 2023: रायपुर उत्तर में सिर्फ 10 मतदान स्थल परिवर्तन किए जाएंगे। इसी प्रकार रायपुर दक्षिण में 2 अनुभाग स्थानांतरण और 14 मतदान स्थल परिवर्तन किए जाएंगे। धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में 12 स्थल एवं 4 भवन परिवर्तन किए जाएंगे। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 स्थल एवं 4 भवन परिवर्तन किए जाएंगे। इस तरह जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों में 22 अनुभाग स्थानांतरण, 64 स्थल परिवर्तन, 15 भवन परिवर्तन एवं 66 नाम परिवर्तन किए जाएंगे।