यह भी पढ़ें : Sports News : 11 तीरंदाजों का हुआ राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए चयन जोगी कांग्रेस ने कोंडागांव से शंकर नेताम को चुनाव मैदान में उतरा है। वे आम आदमी पार्टी कोंडागांव के जिलाध्यक्ष थे। एक दी पहले ही जोगी कांग्रेस में प्रवेश किया था। जगदलपुर से नवनीत चांद को टिकट दी गई है। वे लंबे समय से बस्तर मुक्ति मोर्चा के बैनर तले आदिवासियों के हित में लड़ाई लड़ रहे हैं। इसके अलावा राजनांदगांव में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और गिरीश देवांगन के खिलाफ शुमशुल आलम को चुनाव मैदान में उतरा है।
यह भी पढ़ें : Dussehra 2023 : दशहरे पर मिट्टी से बने रावण के पुलते का करते हैं वध
यह है अन्य प्रत्याशी की सूची विधानसभा पंडरिया से रवि चंद्रवंशी, कवर्धा से सुनील केसरवानी, खैरागढ़ से लक्की कुंवर नेताम, डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती, डोंगरगांव से मुकेश साहू, खुज्जी से विनोद पुराम, मोहला-मानपुर से नागेश पुराम, नारायणपुर से बलीराम कचलाम, बस्तर से सोनसाय कश्यप, चित्रकोट से भरत कश्यप, दंतेवाड़ा से बेला तेलाम, बीजापुर से रामधर जुर्री और विधानसभा कोंटा से देवेंद्र तेलाम को प्रत्याशी बनाया गया है।
यह है अन्य प्रत्याशी की सूची विधानसभा पंडरिया से रवि चंद्रवंशी, कवर्धा से सुनील केसरवानी, खैरागढ़ से लक्की कुंवर नेताम, डोंगरगढ़ से लोकनाथ भारती, डोंगरगांव से मुकेश साहू, खुज्जी से विनोद पुराम, मोहला-मानपुर से नागेश पुराम, नारायणपुर से बलीराम कचलाम, बस्तर से सोनसाय कश्यप, चित्रकोट से भरत कश्यप, दंतेवाड़ा से बेला तेलाम, बीजापुर से रामधर जुर्री और विधानसभा कोंटा से देवेंद्र तेलाम को प्रत्याशी बनाया गया है।