इस सम्मेलन की सबसे अहम बात यह है कि कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा मौजूद रहेंगी और कार्यकर्ताओं के मन को समझने का प्रयास करेंगी। (CG Raipur News) यह सम्मेलन टिकट वितरण में भी अपनी अहम भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें
CG IT Raid: करोड़ों के टैक्स चोरी का बड़ा खुलासा, 3 दिन से चल रही कारवाई में अब तक 12 लॉकर्स खोले
इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत के अलावा प्रभारी सचिव व संबंधित संभाग के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। सम्मेलन के जरिए कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं के बीच एकता का संदेश देने का भी प्रयास करेंगे। लिहाजा इन सम्मेलनों में कांग्रेस अपनी पूरी ताकत लगा रही है। (cg news today) बताया जाता है कि संभागीय सम्मेलनों का दौर खत्म होने के बाद विधानसभा सत्र पर कार्यक्रम करने की तैयारी है। यह भी पढ़ें
पटवारियों के बाद अब सहकारी संघ कर्मचारी भी बैठे धरने पर, सरकार से की ये मांग, देखें वीडियो
संभागीय सम्मेलन के साथ ही टिकट के नए दावेदार सक्रिय हो गए हैं। सम्मेलन वाले क्षेत्रों में वॉल राइटिंग और भीड़ जुटाकर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। इससे वर्तमान विधायकों की परेशानी बड़ी गई है। बता दें कि कांग्रेस में विधायकों के कामकाज को लेकर सर्वे कराया था। इसमें करीब 42 विधायकों की रिपोर्ट संतोषजनक नहीं थी। (chhattisgarh news) यह सर्वे सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद टिकट के दावेदारों की संख्या और भी बढ़ गई है। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इस बात के संकेत दिए हैं कि कमजोर प्रत्याशियों की टिकट कट सकती है। माना जा रहा है कि कांग्रेस 20 से 25 फीसदी विधायकों की टिकट काट सकती है। यह भी पढ़ें