CG election 2023 : चुनाव में प्रत्याशियों को इस बार मिलने वाले लोगों को तो दूर अपने खास कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों को पानी भी सोच समझकर पिलाना पड़ेगा। निर्वाचन आयोग प्रत्याशियों से चाय-नाश्ते तथा दूसरी सामग्रियों के साथ पानी के खर्चे का भी हिसाब लेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने मूल्य सूची भी तैयार कर लिया है। सामग्रियों का मूल्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में तय किया गया है।
CG election 2023 : इसके मुताबिक पानी पाऊच एक रुपया तथा बोतल बंद पानी का मात्रा के आधार पर 6 से 20 रुपए तक खर्च में जोड़ा जाएगा। चाय 5, कॉफी 10 और नाश्ता 20 रुपए प्रति प्लेट के हिसाब से काऊंट होगा। गौरतलब हो कि इस वर्ष विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की चुनाव खर्च सीमा 40 लाख रुपए है। बावजूद इसके चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी मनमाफिक खर्च नहीं कर पाएंगे। सभा सम्मेलनों और प्रचार-प्रसार में तामझाम भी सोच समझकर करना पड़ेगा। समर्थकों को नाश्ते के रूप में दिए जाने वाले आलू पोहा, समोसा, कचौड़ी, चाय, कॉफी के साथ पानी के खर्च में भी काफी किफायत बरतनी होगी। चुनाव आयोग ने पारदर्शिता के लिए खर्च की सीमा तय कर रखी है। प्रत्याशियों का खर्च इस सीमा में रहे इसके लिए प्रत्याशियों से पूरे चुनावी खर्च का हिसाब लिया जाएगा।
CG election 2023 : आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के मद्देनजर कलेक्टर चंदन कुमार के मार्गदर्शन में विभिन्न समितियों एवं इकाइयों के सदस्यों के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में निर्वाचन व्यय मॉनिटरिंग एवं लेखांकन दल के सदस्यों को भी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में राजनैतिक दल एवं अभ्यर्थियों द्वारा निर्वाचन के दौरान किए गए व्यय का विभिन्न पंजियों में प्रविष्टि तथा संबंधित दस्तावेजों के संधारण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले विभिन्न सामग्रियों के दर निर्धारित किए गए हैं। निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी द्वारा जो भी सामग्री किराए पर अथवा खरीदी पर लिए जाएंगे उनकी राशि अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में शामिल होगा। अभ्यर्थी को नामांकन फार्म भरते समय निर्वाचन व्यय की राशि भुगतान हेतु अलग से बैंक खाता की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही निर्वाचन के दौरान किए गए प्रतिदिन खर्च के हिसाब के लिए एक व्यय रजिस्टर भी मेंटेन करना होगा। प्रत्येक विधानसभा के लिए एक व्यय लेखांकन दल गठित किया गया है, जो सम्बंधित विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय का लेखा जोखा रखेंगे।
कुछ इस तरह से जोड़ा जाएगा खर्च
खाद्य सामग्री दर (रुपए में) भोजन जनरल थाली 50 भोजन नार्मल थाली 95 भोजन स्पेशल थाली 100 लस्सी केसर 50 सामान्य लस्सी 25
समोसा, कचौड़ी (नग) 10 नाश्ता (प्लेट) 15 स्पेशल नाश्ता (प्लेट) 40 आलू पोहा(प्लेट) 15 पूड़ी सब्जी(प्लेट) 25 चाय 5 कॉफी 10 जूस 40 दूध या छांछ (200 एमएल) 15
कोल्ड ड्रिंक 200 एमएल 20 कोल्ड ड्रिंक 600 एमएल 40 कोल्ड ड्रिंक 1 लीटर 70 कोल्ड ड्रिंक 1.5 लीटर 80 कोल्ड ड्रिंक 2 लीटर 95 पानी एक लीटर 20
पानी हॉफ लीटर 10 स्वागत सत्कार दर (रुपए में) बैंड बाजा 5 व्यक्ति (घंटा) 2500 बैंड बाजा 11 व्यक्ति (घंटा) 5000 नाचा कला जत्था (प्रतिदिन) 5000 माला छोटी 20
माला बड़ी 50 गुलदस्ता छोटा 50 गुलदस्ता बड़ा 100 एलईडी स्क्रीन 300 (वर्ग फीट, प्रतिदिन) एलईडी टीवी (नग, प्रतिदिन) 4200 हेलीपेड निर्माण 8000 सभा सम्मेलन प्रतिदिन दर (रुपए में)
मंच (प्रति वर्ग फुट वाटर प्रुफ) 10.80 पंडाल (प्रति वर्ग फुट सादा) 5.25 पंखा (नग) 177 कूलर (छोटा) 300 कूलर जंबो 2300 एसी 4 टन (प्रति नग) 10 हजार
दरी(प्रति नग) 18 प्लास्टिक चटाई (वर्ग फीट) 1 परदा (वर्ग फीट) 4.25 प्लास्टिक कुर्सी (नग, कवर सहित) 10 सोफा (प्रति नग) 425 प्रचार सामग्री दर (रुपए में) कपड़े का बैनर (वर्ग फीट) 8
छोटा प्लास्टिक झंडा (वर्ग फीट) 10 झंडा कपड़े का (वर्ग फीट) 10 पांपलेट (100 नग) 55 पोस्टर (वर्ग फीट, हजार) 600 कट आऊट लकड़ी का(वर्ग फीट) 15 वाल पेंटिंग चूना (वर्ग फीट) 6
तोरण (रनिंग फीट) 20 पैसे तोरण लगाने की मजदूरी 400 टोपी कपड़े की (नग) 20 गमछा (नग) 30 बिल्ला (नग) 50 पैसे दुपट्टा (नग) 15