रायपुर

CG Election 2023 : कांग्रेस की नाकामी बताएगी बीजेपी, वायरल किया जाएगा कामों का वीडियो और फोटो!

CG Election 2023 : विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे भाजपा अपनी सियासी जमीन मजबूत करने लगातार रणनीति बना रही है।

रायपुरJun 05, 2023 / 01:30 pm

चंदू निर्मलकर

CG Election 2023 : कांग्रेस की नाकामी बताएगी बीजेपी, वायरल किया जाएगा कामों का वीडियो और फोटो!

CG Election 2023 : भाजपा ने अब अपने मीडिया विभाग को विधानसभा क्षेत्रों को फैलाया है। जिला स्तर के बाद विधानसभा क्षेत्रों में मीडिया प्रभारी और सहप्रभारियों की नियुक्ति की गई है। सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में प्रदेश मीडिया विभाग ने प्रभारी और सहप्रभारी की नियुक्ति की है। इसके जरिए विधानसभा क्षेत्र के बूथ स्तर तक की जानकारी और कांग्रेस सरकार की नाकामी पूरे प्रदेश में वायरल की जाएगी।
यह भी पढ़ें

CM बघेल ने भाजपा पर कसा तंज कहा – आदिवासियों की पूछ-परख की होती तो 15 सीटों में नहीं सिमटते

इस नियुक्ति के बाद अब भाजपा के मीडिया विभाग में करीब ढाई सौ लोगों की टीम बन गई है। टीम में सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही शामिल किए गए हैं। (CG Vidhansabha Chunav) इस लोगों से अब भाजपा का मीडिया विभाग हर वो जानकारी जो सियासी जमीन तैयार करने में सहायक होगी, उसे प्रदेशभर में वायरल करेगी।
यह भी पढ़ें

पति-पत्नी के बीच बड़ा बवाल, घर खाली कराने भेजे गुंडे-पुलिस, नाराज महिला ने डंडे से पीटा फिर…

चुनावी वर्ष में भाजपा ने सोशल मीडिया का जमकर सियासी लाभ उठाने का प्लान बनाया है। प्लान के तहत बड़े सोशल मीडिया इनफ्लूयेंसर से लेकर विधानसभा क्षेत्रों के स्थानीय मीडिया इनफ्लूयेंसर को अपने साथ जोड़ा जाएगा। (Assembly Election 2023) ग्रामीण क्षेत्रों के सोशल मीडिया इनफ्लूयेंसर से स्थानीय भाषा में ही वहीं के लोगों से वीडियो, रील आदि बनाकर वायरल कराया जाएगा। साथ ही इनके जरिए आम नागरिकों तक भाजपा की विचारधारा और केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों को विभिन्न डिजीटल प्लेटफार्म पर प्रसारित किए जाएंगे। (CG Assembly Election 2023) लोगों के व्हाट्स ऐप भी हर दिन वायरल किए जाएंगे, ताकि कांग्रेस सरकार की नाकामी हर व्यक्ति तक पहुंचे।
यह भी पढ़ें

निजी स्कूलों की जाँच में अफसर,जिलों में बनेगी टीम …..खामियों पर होगी कार्रवाई

चुनावी वर्ष में कोई कसर नहीं छोड़ना

प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने बताया कि चुनावी वर्ष में मीडिया विभाग की भूमिका ज्यादा बढ़ जाती है। (Election Update) ऐसे में हमने जिला स्तर के बाद विधानसभा क्षेत्रों में भी मीडिया प्रभारी और सहप्रभारियों की नियुक्ति की है। (Election 2023) ताकि विधानसभा क्षेत्रों की हर छोटी-छोटी जानकारी आएं जिसे प्रदेश के लोगों को वायरल कर सकें। मीडिया विभाग में अब ढाई सौ लोगों की टीम है।

Hindi News / Raipur / CG Election 2023 : कांग्रेस की नाकामी बताएगी बीजेपी, वायरल किया जाएगा कामों का वीडियो और फोटो!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.