यह भी पढ़ें : भांसी-बचेली सेक्शन के बीच मालगाड़ी की ट्राली पटरी से उतरी, डेढ़ किमी तक घसीटती गई ट्रॉली मंगलवार को गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के नाराज भाजपा के वरिष्ठ नेता आरके राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, महामंत्री पवन साय से मुलाकात प्रत्याशी वीरेंद्र साहू को हटाकर किसी अन्य को टिकट देने की मांग की। सभी नेताओं ने नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं की बातें सुनने के बाद आश्वासन दिया कि शीर्ष नेतृत्व तक उनकी बातें पहुंचाई जाएगी। इसके बाद सभी वापस लौट गए।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : कांग्रेस से दीपक और भाजपा से किरण सहित 16 प्रत्याशियों ने खरीदा पर्चा कार्यकर्ताओं का कहना था कि 2013 के बाद बालोद में भाजपा एक बार भी नहीं जीत पाई है। टिकट नहीं बदली तो बालोद के तीनों सीट फिर हारेंगे। बता दें कि एक दिन पहले तक जशपुर की भाजपा प्रत्याशी रायमुनि भगत को बदलने की मांग को लेकर जशपुर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीन दिन तक प्रदेश कार्यालय के गेट के सामने धरना दिया था। भाजपा नेताओं के आश्वासन के बाद ही वे वापस लौटे।