यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में विधासभा चुनाव के लिए आज से लागू होगी आचार संहिता, लगेंगे सख्त नियम हिंदू समाज पर आगजनी का झूठा प्रकरण बनाकर लोगों को जेल में डाला गया। इस मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे। साव ने कहा, 8 अप्रैल को एक निर्दोष युवक भुनेश्वर साहू की हत्या हुई थी। उस इलाके में लव जिहाद की घटनाएं हो रही थी, वो इस हत्या की पृष्ठभूमि थी। 10 अप्रैल को हमें परिजनों से मिलने नहीं दिया गया। मामले में राज्य सरकार ने एकतरफा कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : Chhattisgarh समेत 5 राज्यों में आज होगी चुनाव की घोषणा ! 12 बजे EC की प्रेस कॉन्फ्रेंस साव ने आरोप लगाया कि बहुसंख्यक हिन्दू समाज के खिलाफ सरकार एक तरफा करवाई करते हुए 11 लोगों की ही गिरफ्तारी हुई, जबकि 40 लोगों के नाम थे। आगजनी का मामला हिन्दू समाज पर बनाया, पुलिस के लोग उनके घरों में गए। डर और दबाव का काम किया। साव ने कहा, सत्र न्यायालय के फैसले से स्पष्ट हो गया कि जो हम आरोप लगा रहे थे, वो तथ्यों पर आधारित था।