यह भी पढ़ें
CG Education News: स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा निर्णय, सरकारी स्कूलों में पहली बार जनवरी में होगा प्री-बोर्ड
CG Education News: 4 दिसंबर तक मिलेगा प्रवेश
तीसरी सूची 19 नवंबर को जारी की गई थी, जिसमें चयनित छात्रों को 26 नवंबर तक संस्थाओं में प्रवेश लेना है। वहीं, शेष बची सीटों के लिए चौथी सूची 29 नवंबर को जारी की जाएगी। चौथी सूची में चयनित छात्रों को 4 दिसंबर तक महाविद्यालयों में प्रवेश लेना पड़ेगा। एससीईआरटी के अनुसार, तीसरी और चौथी सूची में जिन अभ्यर्थियों के नाम आएंगे, उन्हें आवंटित महाविद्यालयों में प्रवेश लेना अनिवार्य है। प्रवेश न लेने की स्थिति में अभ्यर्थी प्रवेश प्रक्रिया से बाहर हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में चार वर्षीय बीए बीएड, बीएससी बीएड की कुल 250 सीटें हैं। वहीं, दो वर्षीय प्री बीएड में 14475 और प्री. डीएलएड में कुल 6720 सीटें हैं।