रायपुर

CG Durga Utsav: दुर्गा समितियों को लेना होगा अस्थायी बिजली कनेक्शन, आदेश के उल्लंघन पर होगी FIR

CG Durga Utsav: दुर्गा उत्सव के दौरान पंडालों में विद्युत व्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी दुर्गा उत्सव समितियों को अस्थायी बिजली कनेक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।

रायपुरSep 27, 2024 / 01:51 pm

Shradha Jaiswal

CG Durga Utsav: छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में दुर्गा उत्सव की शुरुआत अगले महीने से रायपुर समेत प्रदेश के सभी जिलों में होने वाली है। दुर्गा उत्सव के दौरान पंडालों में विद्युत व्यवस्था को लेकर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए सभी दुर्गा उत्सव समितियों को अस्थायी बिजली कनेक्शन लेने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें

CG Durga Pandal: भव्य दुर्गा पंडाल बनाने की तैयारी शुरू, बालाजी व कोयंबटूर के हठ योगी मंदिर के होंगे दर्शन

CG Durga Utsav: कनेक्शन लेना अनिवार्य

CG Durga Utsav: रायपुर नगर वृत्त-एक के अधीक्षण अभियंता मनोज वर्मा ने बताया कि पंडालों को विद्युत व्यवस्था के लिए संबंधित जोन कार्यालयों से अस्थायी विद्युत कनेक्शन लेना अनिवार्य है। अनाधिकृत/अवैध रूप से विद्युत का उपयोग विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। अनाधिकृत विद्युत उपयोग पाए जाने पर उक्त नियम के अतर्गत कार्रवाई की जाएगी।
सभी जोन कार्यालयों के जिम्मेदारों को अस्थायी विद्युत कनेक्शन तत्काल दुर्गा उत्सव समितियों को प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है। विद्युत संबंधी आपातकालीन स्थिति में केंद्रीय कॉल सेंटर नंबर 2576010 और 1912 में कॉल करें। इसके अलावा प्रत्येक जोन के लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

इनका करना होगा पालन

पंडालों की स्थापना विद्युत लाइनों/ट्रांसफार्मरों से पर्याप्त दूरी पर किया जाए।

विद्युत साज-सज्जा के लिए उचित क्षमता वाले वायर व मेन स्वीच उपयोग में लाया जाए व कटे-छिले तारों का उपयोग न करें।

Hindi News / Raipur / CG Durga Utsav: दुर्गा समितियों को लेना होगा अस्थायी बिजली कनेक्शन, आदेश के उल्लंघन पर होगी FIR

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.