रायपुर

CG Dog Bite: आवारा कुत्तों ने मासूम पर किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना, सहमे लोग

Dog Bite Case: रायपुर में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। पागल श्वानों ने एक मासूम पर हमला कर दिया है। बता दें कि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

रायपुरOct 21, 2024 / 10:20 am

Khyati Parihar

CG Dog Bite: रायपुर लाखे नगर स्थित सिंधी मोहल्ला में आवारा श्वानों द्वारा हमला किए जाने का मामला सामने आया है, जिससे मोहल्ले के लोग दहशत में हैं। घटना 19 अक्टूबर की है, जब दीपक केवलानी का 6 वर्षीय पुत्र वंश केवलानी श्वानों का शिकार बना। पूरा हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिससे घटना की भयावहता साफ नजर आई।
वंश केवलानी, जो पास की गली में खेल रहा था, अचानक 4-5 आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। मासूम पर बेरहमी से झपटते हुए श्वानों ने उसे नोंचकर घायल कर दिया। दीपक केवलानी ने बताया कि यदि समय रहते आस-पड़ोस के लोग नहीं बचाते, तो हालात और भी गंभीर हो सकते थे। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मोहल्ले में एक परिवार ने 4-5 आवारा श्वानों को पाल रखा है, जो अक्सर राहगीरों और बच्चों पर हमला कर देते हैं।
इस समस्या को लेकर कई बार मोहल्ले वालों और उस परिवार के बीच विवाद भी हो चुका है। नगर निगम से भी कुत्तों को पकड़ने की शिकायत की गई, लेकिन हर बार उस परिवार ने विरोध किया और लड़ाई-झगड़े की स्थिति पैदा कर दी।
यह भी पढ़ें

CG Dog Bite: पागल कुत्तों ने 8 मासूमों को नोचा, सिर, हाथ और गले को काटा, 3 की हालत गंभीर

पुलिस और निगम को दी सूचना

मासूम का पिता ने ऐसे खतरनाक श्वानों को पालने वाले परिवार पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद पुरानी बस्ती थाना प्रभारी, नगर निगम आयुक्त और निगम जोन-5 के कमिश्नर को सूचित किया गया है।

कार्रवाई सुनिश्चित करूंगा

यह घटना बेहद दुखद है। मोहल्ले के लोग अपनी सुरक्षा के लिए चिंतित हैं और बच्चों पर इस तरह के हमले असहनीय हैं। मैंने पहले भी नगर निगम से आवारा श्वानों को पकड़ने के लिए कई बार आग्रह किया है। मैं प्रशासन के साथ मिलकर इस मामले में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करूंगा ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

उचित कार्रवाई की जाएगी

इस घटना की स्थानीय निवासियों व जन प्रतिनिधियों से सूचना मिली है और हमें पीड़ित परिवार की ओर से शिकायत नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर जांच करेंगे। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Raipur / CG Dog Bite: आवारा कुत्तों ने मासूम पर किया हमला, CCTV में कैद हुई घटना, सहमे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.