रायपुर

CG Diwali 2024: 25वें साल में पहुंचा छत्तीसगढ़, दीपावली की रोशनी से जगमगा उठा हमर रायपुर, 24 साल में पूरे किए विकास के संकल्प

CG Diwali 2024: छत्तीसगढ़ 25 साल का हो रहा है और उसके स्वागत के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में दीप जलाए जा रहे है। यह संयोग नहीं छत्तीसगढ़ को विकास की डगर पर ले जाने का एक संकल्प भी है।

रायपुरNov 01, 2024 / 08:22 am

Shradha Jaiswal

CG Diwali 2024: छत्तीसगढ़ रायपुर 2024 की 24 साल पूरे हो गया है। दीपावली को शुख समृद्धि के साथ लोगों को खुशियों की बड़ी सौगात दे रही है। छत्तीसगढ़ बंटवारे के बाद अबकी बार यह बड़ी बात है जब छत्तीसगढ़ 25 साल का हो रहा है और उसके स्वागत के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में दीप जलाए जा रहे है। यह संयोग नहीं छत्तीसगढ़ को विकास की डगर पर ले जाने का एक संकल्प भी है।
CG Diwali 2024: 24 साल पूरा करके छत्तीसगढ़ अपने 25वें साल में जा रहा है। 25वें साल में जाने से पहले उसका शानदार स्वागत दीपोत्सव के साथ हो रहा है। अब जबकी अपना राज्य 25 साल का हो रहा है तो उसके स्वागत में छत्तीसगढ़ के लिए जरूरी है सभी मिलकर एक दीया जरुर इसके विकास के नाम पर जाएं।
यह भी पढ़ें

CG Diwali 2024: दिवाली की सफाई ने बढ़ाई एलर्जी, अस्पतालों में मरीजों की भीड़

CG Diwali 2024: एक दीया जलाएं 25वें साल में प्रवेश करने पर

साथ में प्रदेश के विकास का संकल्प भी दोहराएं। एक दीया 25वें साल में प्रवेश करने पर जलाएं। प्रदेश की जनता की हर मन्नत पूरी हो इसके लिए एक दीया राज्य के विकास के नाम पर सभी को रोशन करना चाहिए। अपना छत्तीसगढ़ शुक्रवार को 25वें साल में प्रवेश करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम एक दीया जरुर जलाना है।
नक्सलवाद के खात्मे और विकास के बढ़ते बस्तर में कदम को इस्तकबाल करने का वक्त है। हमें ये प्रण करना चाहिए की हमारे एक दीये की रोशनी से विकास का उजियारा फैलेगा, भय का अंधेरा खत्म होगा। छत्तीसगढ़ के हर घर में खुशियां लेकर लक्ष्मी जी आएं। पूरा साल खुशियों से भरा रहे इस कामना के साथ सभी लोगों ने अपने अपने घरों की दहलीज पर मन्नत के कई दीये जलाये हैं।
यह भी पढ़ें

CG Diwali 2024: दुकान में रख सकेंगे 10 किलो तक पटाखा, शर्त पर 168 को मिला लाइसेंस, पढ़ें पूरी खबर…

25वें साल के राजतिलक के उजाले का दीपक

छत्तीसगढ़ के 25वें साल का राजतिलक होने वाला है। दीपावली की संध्या पर जलाए गए दीये की रोशनी छत्तीसगढ़ को नया उजाला देगी, नई प्रेरणा देगी। 1 नवंबर 2024 छत्तीसगढ़ को 25वें साल में लेकर जा रहा है। ऐसे इस युवा छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नया करने की जरूरत भी है। छत्तीसगढ़ के विकास का रास्ता साफ सुथरा रहे, चमकदार रहे, रोशनी से भरपूर रहे इसके लिए एक दीया हम सबको और जलाना है।
छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी खूबी उसकी सादगी है।छत्तीसगढ़ गांव में बसता है। 80 फ़ीसदी आबादी गांव में रहती है. पूरे भारत में धान का कटोरा छत्तीसगढ़ को कहा जाता है। यही इसके विकास का सबसे बड़ा आधार भी है।

Hindi News / Raipur / CG Diwali 2024: 25वें साल में पहुंचा छत्तीसगढ़, दीपावली की रोशनी से जगमगा उठा हमर रायपुर, 24 साल में पूरे किए विकास के संकल्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.