यह भी पढ़ें
Cyclone Dana: चक्रवात दाना ने रोकी ट्रेन, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, देखें नाम
CG Cyclone Dana: दाना महाचक्रवात का असर..
CG Cyclone Dana: राजधानी में सुबह से ठंडी हवा चल रही थी। इसका असर रहा कि अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री रहा। हालांकि ये सामान्य से 1.3 डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री रहा, जो सामान्य से डेढ़ डिग्री ज्यादा है। पिछले तीन दिनों से दिन व रात में उमस कम हो गई है। यही नहीं, रात में हल्की ठंड भी शुरू हो चुकी है। शहर की तुलना में आउटर में न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री तक कम है। पेंड्रारोड व अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री रहा। पेंड्रारोड में तापमान में जहां हल्की गिरावट आई। दोनों ही स्थान प्रदेश में सबसे ज्यादा ठंडा रहा। बिलासपुर में 10 मिमी बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार, महाचक्रवात दाना उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में स्थित है। 24 अक्टूबर की आधी रात से सुबह तक ओडिशा के तट से टकराकर आगे बढ़ने की संभावना है। इस दौरान साइक्लोन की स्पीड अधिकतम 120 किमी प्रति घंटे रह सकती है।
यह भी पढ़ें
Weather Update: Cyclonic Storm to Change Weather from Delhi-UP to Bihar-Jharkhand, Dusty Storm with Rain Alert
कोलकाता की दो फ्लाइटें निरस्त
दाना तूफान के चलते गुरुवार को कोलकाता से रायपुर आने वाली दो फ्लाइटें कैंसिल कर दी गईं। इंडिगो एयरलाइंस की यह फ्लाइट स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में शाम 6 और रात 8.25 बजे आती हैं। लेकिन, बंगाल की खाडी़ में उठे तूफान के असर को देखते हुए कोलकाता फ्लाइट ने उडा़न ही नहीं भरी। इसी तरह शुक्रवार की सुबह 8.05 बजे वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। तूफान के असर एयर ट्रैफिक पर पड़ने के कारण शाम को 4.05 को अहमदाबाद से आने वाली फ्लाइट 2.10 मिनट विलंब से शाम 6.10 को पहुंची। इसी तरह इंदौर की 6.15 वाली 1.10 घंटे विलंब से 7.25 को रायपुर पहुंची। ट्रैवल्स एसोसिएशन फेडरेशन ऑफ इंडिया (टाफी) के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष रमन जादवानी ने बताया कि तूफान के असर से पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश और ओडिशा के साथ ही देशभर में फ्लाइटों के संचालन पर असर पडा़ है।