CG Cyber Thug: पैसा लगाने पर भारी मुनाफा
पुलिस के मुताबिक अवंति विहार निवासी अनितेश को 8 अगस्त को अज्ञात मोबाइल नंबर के धारक ने एक वाट्सऐप ग्रुप से जोड़ लिया। इस ग्रुप में शेयर बाजार में पैसा लगाने पर भारी मुनाफा होने के बारे में मैसेज किया जाता था।
(CG Cyber Thug) ग्रुप के मेंबरों के मैसेज देखकर अनितेश भी शेयर में निवेश करने को तैयार हो गया। इसके बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया।
साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज
CG Cyber Thug: इससे एक ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड किया। उसी के जरिए वह पैसा निवेश करने लगा। 8 अगस्त से 13 अगस्त के बीच उसने कुल 94 लाख रुपए निवेश किया। इसके बाद उस राशि को निकालने लगा, तो
ठगों ने उन्हें और रकम जमा करने के लिए कहा। उसने रकम जमा नहीं किया, तो अनितेश को ग्रुप से निकाल दिया गया। इसकी शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
यहां देखें इससे संबंधित खबरें
दोस्ती, प्यार और धोखा… शादीडॉटकॉम के जरिए होटल में युवक से मिली युवती
रायपुर के आमानाका इलाके से एक युवती के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां युवक ने दोस्ती करने के बाद युवती के साथ ऐसी घिनौनी हरकत कर दी।
यहां पढ़ें पूरी खबर… युवक को आशिकी करना पड़ा गया महंगा, अब खानी पड़ रही जेल की हवा…
किसी बाहरी लड़कें के द्वारा शाला के अंदर घुसकर छेड़खानी करने तथा मना करने पर आरोपी द्वारा गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की रिपार्ट लिखाया है।
यहां पढ़ें पूरी खबर…